हरियाणा

haryana

गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार: अंबाला में फौजी की शिकायत पर SHO को किया सस्पेंड

By

Published : Aug 6, 2022, 5:36 PM IST

अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं (Janta Darbar of Home Minister Anil Vij) सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

Janata Darbar in Ambala
बाला में फौजी की शिकायत पर SHO को किया सस्पेंड

अंबाला : हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार (Janata Darbar in Ambala) लगाकर प्रदेशभर से आई शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया. अधिकारियों पर सख्त रुख दिखाते हुए गृहमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया है कि जब तक वह जनता के साथ हैं तब तक उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. वहीं एक फौजी की शिकायत पर कार्रवाई न करने वाले SHO को सस्पेंड करने के आदेश भी गृहमंत्री ने दिए हैं.

गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार- (Janta Darbar of Home Minister Anil Vij) जनता दरबार में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से लोग शिकायतें लेकर पहुंचे. गृहमंत्री अपने त्वरित फैसले को लेकर भी जाने जाते हैं. जनता दरबार में लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचते हैं. विज ने एक फौजी की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर SHO को सस्पेंड करने के आदेश दिए. अनिल विज ने कहा कि जिनकी वजह से हम घर में सुरक्षित रहते हैं उनकी शिकायत हम पहले सुनते हैं.

गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार

फौजी ने शिकायत की थी कि एसएचओ ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है. तो वहीं एक स्कूल बस से गिरी बच्ची के परिवार को न्याय न मिलने के मामले में भी गृहमंत्री ने सख्ती दिखाई. अनिल विज ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का फरमान सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details