हरियाणा

haryana

Dussehra 2022: अंबाला में आज जलेगा 125 फीट ऊंचा रावण, पुतले में 1 लाख ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल

By

Published : Oct 5, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:43 AM IST

India Highest Ravan Dahan
India Highest Ravan Dahan

असत्य पर सत्य की जीत का दिन विजयदशमी 2022 इस बार भी शहर के लोगों के लिए खास है. यहां देश के सबसे ऊंचे रावण का दहन (India Highest Ravan Dahan) आज किया जाएगा. लंकेश्वर को जलाने के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया.

अंबाला:अंबाला के बराड़ा में दशहरा 2022 के मौके पर देश के सबसे ऊंचे रावण का दहन होगा. बराड़ा में रावण के इस पुतले को तैयार होने में करीब डेढ़ महीने का वक्त लगा है. खास बात यह है कि देश के सबसे ऊंचे रावण के इस पुतले (India Tallest Ravana Effigy को बनाने में दस लाख रुपये का खर्च आया है. इस बार ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदूषण से बचा जा सके.

ग्रीन पटाखों से होगा रावण दहन- बराड़ा में रामलीला क्लब द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन विजयदशमी 2022 यानी आज शाम को रिमोट का बटन दबाकर दहन किया जाएगा. राष्ट्र जागरण मंच संस्थापक अमरिंदर सिंह ने बताया कि हर साल यहां रावण के पुतले को तेंजिंदर चौहान बनाते हैं. इस काम में वॉलेंटियर उनका हाथ बटाते हैं. साढ़े 3 टन वजनी और 125 फीट ऊंचे रावण इस पुतले को क्रेन और जेसीबी की मदद से खड़ा किया जाता है. करीब 1 लाख ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया गया है.

अंबाला में आज जलेगा 125 फीट ऊंचा रावण, पुतले में 1 लाख ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम- बराड़ा के नाम पर दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का रिकॉर्ड (Barada Holds Record For Tallest Ravana Effigy) लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 5 बार दर्ज हो चुका है. साल 2011 में पहली बार पुतले का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. तब से हर बार इस पुतले की ऊंचाई लगातार बढ़ाई जा रही थी. हालांकि इस बार इस अंबाला के रावण के पुतले की ऊंचाई 210 फीट से घटाकर 125 फीट कर दी गई है. रावण के पुतले की ऊंचाई इससे पहले 221 फिट थी लेकिन मैदान की कमीं के चलते इसकी ऊंचाई घटा कर 125 फिट कर दी गई है. आयोजकों का कहना है यदि सरकार मदद करे तो विश्व के सबसे ऊंचे रावण के पुतले को ये और भी बेहतर बना सकते है.

Last Updated :Oct 5, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details