दिल्ली

delhi

UP Elections 2022 : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- गठबंधन की होगी बड़ी जीत

By

Published : Mar 7, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज मतदान जारी है और इसी क्रम में मिर्जापुर पहुंची केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने दावा किया मिर्जापुर की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत होने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार ने जिले में ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश में विकास कार्यों को विशेष महत्व देने के साथ ही आम लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. यही वजह है कि जनता हमारे साथ है और हम आगे भी सूबे में सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष लगातार यह दावा कर रहे हैं कि रुझान उनके पक्ष में है. लेकिन अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश में एनडीए के पक्ष में स्पष्ट रुझान है और 10 मार्च को उनके गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इतना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता अखिलेश यादव को समझ चुकी है और वह भाजपा को अपना जनादेश देने जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details