दिल्ली

delhi

Positive Bharat Podcast : भारत की पहली बोलती फ़िल्म आलम आरा, जिसने गूंगे सिनेमा को आवाज दी...

By

Published : Mar 14, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

साल 1931, तारीख 14 मार्च, मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा हॉल के बाहर भारी जनसैलाब उमड़ा पड़ा था. लंबी-लंबी कतारों में लोग सड़कों पर खड़े थे. इस भारी हुजूम को पुलिस बल नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहा था. यह नजारा था, आलम आरा का. आलम आरा, भारत के सिनेमा इतिहास में पहली बोलती हुई फिल्म, जिसने चलती-फिरती तस्वीरों को जुबान दी थी. मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने के लिए सैकड़ों लोग कतार में इंतजार कर रहे थे. हर कोई पहली फुर्सत में सिनेमाघर पहुंच कर इस नए तजुर्बे से रू-ब-रू होने को बेताब था. पुलिस, भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए भारी मशक्कत कर रही थी. इस फिल्म ने मानों पूरे देश में भूचाल सा ला दिया था. आज के पॅाडकास्ट में सुनिए जुनून से बनी एक ऐसी फिल्म की कहानी, जिसने इतिहास रच दिया...
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details