दिल्ली

delhi

हरियाणा में गौ तस्करों का तांडव, बिना टायर के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौड़ाया ट्रक, 32 गाय बरामद

By

Published : Apr 26, 2023, 8:06 PM IST

cow smugglers in gurugram

गुरुग्राम: बुधवार सुबह गौ रक्षकों को सूचना मिली कि दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर से गायों से भरा ट्रक जाने वाला है. इसकी जानकारी गौ रक्षा दल के सदस्यों ने हरियाणा पुलिस की काउ टास्क फोर्स को दी. जिसके बाद गौ रक्षकों की टीम ने गुरुग्राम बॉर्डर से उस ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया जिसमें गायों को ले जाया जा रहा था. गौ रक्षकों की टीम को देखकर ट्रक में सवार गौ तस्करों ने ट्रक की गति को तेज कर दिया. गौ तस्कर करीब बीस किलोमीटर तक ट्रक को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौड़ाते रहे, इस बीच, गौ रक्षकों की टीम, बजरंग दल हरियाणा और हरियाणा काउ टास्क फोर्स उन तस्करों को पकड़ने की कोशिश करते रहे. गौ तस्करों ने घामडोज टोल प्लाजा पर भी ट्रक को नहीं रोका. उन्होंने टोल प्लाजा पर बैरियर को तोड़कर फरार होने की कोशिश की. इस दौरान गौ रक्षकों ने उनके ट्रक के आगे कांटा फेंक दिया. जिससे ट्रक के आगे का टायर फट गया और रिम से अलग हो गया. इसके बाद भी गौ तस्कर ट्रक को बिना टायर के रिम पर दौड़ाते रहे. करीब बीस किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनके ट्रक से 32 गाय बरामद की हैं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में गौ रक्षक गौ तस्करों का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details