दिल्ली

delhi

आए थे खाली हाथ...जाते हुए हरिद्वार से संतोष, आनंद, ऊर्जा और आशा ले गए शाह

By

Published : Mar 30, 2023, 7:28 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

हरिद्वार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार स्थित पतंजलि संन्यासाश्रम के द्वितीय संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि संतोष, आनंद, ऊर्जा और आशा इन चारों को लेकर जा रहे हैं. आने वाले दिनों हमारे देश का मार्ग यश की दिशा प्रशस्त हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत, भारतीयता और भारत के ज्ञान के ब्रांड एंबेसडर बनकर विश्व में सम्मान दिलाने का काम किया है. ग्यारहवें नंबर से पांचवें नंबर पर भारत का अर्थतंत्र आया है. पीएम मोदी ने पांचवें नंबर से भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर ले जाने का लक्ष्य रखा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि संतों और संन्यासियों के आशीर्वाद से यह लक्ष्य भी पूरा होगा. गौर हो कि इससे पहले अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने 99 छात्रों को स्नातक, 100 छात्रों को स्नातकोत्तर, 56 छात्रों को पीएचडी और 83 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details