दिल्ली

delhi

कर्नाटक: ईएसआई अस्पताल में मरीजों के बीच कोरोना संक्रमित शव रखने से हड़कंप

By

Published : Apr 15, 2021, 8:03 PM IST

बेंगलुरु: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी अस्पतालों में सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है. इससे इतर कर्नाटक के एक अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शहर के राजाजीनगर के ईएसआई हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के साथ में कोरोना संक्रमित शव रख दिया गया. जब इस लापरवाही की शिकायत की गई तब भी अस्पतालकर्मियों ने अपनी गलती नहीं मानी. इस लापरवाही के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों पर संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है. बता दें, शंकरनाथ निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजाजीनगर ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच पूर्व पार्षद एम शिवाराजू ने ईएसआईअस्पताल के कोविड वार्ड का दौरा किया और मरीजों की समस्याएं सुनीं. पूर्व पार्षद ने पाया कि मरीजों के बीच में ही कोरोना संक्रमित शव रखा गया है. इस लापरवाही पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मरीजों के बीच संक्रमित शव रखने से बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने ईएसआई अस्पताल के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details