दिल्ली

delhi

भाषण के बीच टोका गया तो बोले 72 वर्षीय टीएमसी सांसद, 'उम्र हो गई है...'

By

Published : Aug 10, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 3:01 PM IST

OBC List से जुड़े कानून में बदलाव के मद्देनजर लोक सभा में 127वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) को टोक दिया गया. इस पर उन्होंने अपनी उम्र का हवाला दे दिया. पार्टी बदलने वाले नेता ने उन्हें टोक दिया जिसके बाद उन्होंने कहा, उम्र हो गया है...तो सब कुछ ठीक-ठाक दिखाई नहीं देता. उन्होंने ओबीसी सूची पर संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन किया. देश के संघीय ढांचे का जिक्र करते हुए सुदीप ने कहा कि आज विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. सुदीप बंद्योपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) ने यह भी कहा कि आज जैसे सहमति के साथ हम ओबीसी बिल पर चर्चा कर रहे हैं, कल पेगासस पर चर्चा हो जाए तो अच्छा होगा, ये टीएमसी का प्रस्ताव है. बता दें कि 72 वर्षीय सुदीप बंद्योपाध्याय पांच बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. पहली बार 1998 में उन्हें 12वीं लोक सभा के लिए चुना गया था.
Last Updated :Aug 10, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details