दिल्ली

delhi

त्रिशूर में हादसा : कार पलटने तीन की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 2:17 PM IST

त्रिशूर में हादसा : कार पलटने तीन की मौत

केरल के त्रिशूर में एक तालाब में गिरने से तीन की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कोम्पाडिंजमकल के मूल निवासी श्याम और जॉर्ज और मुरीकाड के मूल निवासी टीटो की मृत्यु हो गई. हादसा सोमवार रात 10:30 बजे त्रिशूर माला खिक्कातुत्सेरी में हुआ. अलूर पुलिस और माला अग्निशमन बल मौके पर पहुंचे और तलाशी ली, लेकिन कार नहीं मिली। तभी चलाकुडी से स्कूबा टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. परमाडा में जलाशय की तलाशी के बाद रात करीब 12:45 बजे कार से तीन लोगों के शव मिले. शवों को खिक्कातुत्सेरी के निजी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया. पुलिस का प्रारंभिक निष्कर्ष यह है कि कार संभवत: नियंत्रण खो बैठी और तालाब में गिर गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details