दिल्ली

delhi

Burning Car in Sahibganj: सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:43 PM IST

Burning Car in Sahibganj

साहिबगंज: जिले के बरहड़वा थाना क्षेत्र के बोनीडांग बस्ती के पास एक कार में आग लग गई. आग लगने पर ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और जलकर उसकी मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना मिलने पर बरहड़वा थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि कार से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना बरहड़वा और फरक्का मुख्यपथ पर बोनीडांगा के पास घटी है. यह कार बरहड़वा की तरफ जा रही थी. कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क से नीचे गिरने के कारण उसमें आग लग गई. ड्राइवर कार में ही फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि ग्रामीणों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया. पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया, तबतक देर हो चुकी थी. युवक की पहचान हुसैन शेख की रुप में हुई है. घायल व्यक्ति की खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details