दिल्ली

delhi

दानापुर-सिकंदराबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी आग

By

Published : Apr 16, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:38 PM IST

दानापुर-सिकंदराबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन के एक कोच में आज शाम अचानक आग लग गई. आग लगने के समय ट्रेन प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर पहुंची थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. ट्रेन के कोच S2 में आग लगी थी. राहत की बात यह रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रेन में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. कर्मचारियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इस घटना के दौरान आवागमन बाधित रहा और ट्रेन को प्लेटफार्म पर ही काफी देर तक रोके रखा गया. बाद में सकुशल प्लेटफार्म से ट्रेन को रवाना किया गया और यह बाधित ट्रैक सुचारू रूप से शुरू हो गया.
Last Updated : Apr 16, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details