दिल्ली

delhi

Jharkhand News: गुमला में सीआरपीएफ के एसआई की मौत, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हार्ट अटैक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 6:30 PM IST

CRPF SI from Rajasthan died of heart attack

गुमलाः जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीआरपीएफ 158 बटालियन के एक एसआई की नौत हो गई. वो बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जोरी स्थित सीआरपीएफ कैंप में पोस्टेड थे. एसआई धीरा सिंह रावत की उम्र 53 वर्ष थी. उनकी मौत क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से हुई. मौके पर मौजूद साथी जवानों ने आनन फानन इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसआई धीरा सिंह रावत राजस्थान के अजमेर जिला के हाथी केड़ा गांव के रहने वाले थे. जवान का पार्थिव शरीर गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर सीआरपीएफ कैंप लाया गया. जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन दिखा. वहीं अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव राजस्थान भेजा गया. मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के अधिकारी व जवान मौजूद थे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details