दिल्ली

delhi

पाक पर भारत की जीत का जश्न: पुणे में 'अनियंत्रित' भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By

Published : Oct 24, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

मौजूदा टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार को पुणे के गुड लक चौक पर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में पुलिस की एक टीम पहले से ही तैनात थी. एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) रमाकांत माने ने कहा कि जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग आने लगे, भीड़ अनियंत्रित हो गई. उनमें से कई ने पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ सड़क पर आ गई और ट्रैफिक जाम कर दिया. पटाखे खतरनाक तरीके से चलाए जा रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पानी का उपयोग कर एक पटाखे की एक बड़ी लड़ी भी बुझाई. शहर में कुछ और जगहों पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया जहां पाकिस्तान पर भारत की टी20 जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details