दिल्ली

delhi

सूर्यकुमार की बैटिंग देखकर हैरान और परेशान हैं विदेशी खिलाड़ी, ये हैं कारण

By

Published : Nov 3, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 1:08 PM IST

सूर्यकुमार यादव निचले क्रम में बल्लेबाजी करके जिस तरह से टी20 की आईसीसी रैंकिंग में अपनी जगह बनायी है, वह काबिले तारीफ है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की विदेशी खिलाड़ी भी जमकर सराहना कर रहे हैं.

Suryakumar Yadav Batting Ability and Top T20 Ranking
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बैटिंग स्टाइल

मेलबर्न : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर कई खिलाड़ी परेशान हैं और उनको लगता है कि सूर्यकुमार यादव निचले क्रम में बल्लेबाजी करके जिस तरह से टी20 की आईसीसी रैंकिंग में अपनी जगह बनायी है, वह अगर ऐसे ही खेलता रहा तो काफी आगे निकल जाएगा. भारत की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की विदेशी खिलाड़ी भी जमकर सराहना कर रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वह प्रेशर में भी बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. अपने शॉट में विविधता और किसी भी गेंद को हिट करने की क्षमता के कारण हर कोई उनकी बल्लेबाजी का मुरीद होता जा रहा है. सूर्यकुमार यादव तेज व स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर खेलते हैं और वह ऑफ साइड के साथ साथ ऑन साइ़ड में भी उतनी तेजी से रन बनाते हैं. विकेट के सामने व विकेट के पीछे भी गेंद को हवा में खेलने की महारत हासिल हैं.

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हैरान हैं और उन्हें लगता है कि नए नंबर 1 टी20 बल्लेबाज का भविष्य और भी अधिक अच्छा हो सकता है. सूर्यकुमार बुधवार को केवल 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए और अगर वह ऐसा करते रहे तो वह और भी कीर्तिमान बना सकते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21 टी20 में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज नंबर 1 रैंकिंग आने के लिए 177 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 40.65 का औसत से बल्लेबाजी की है.

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट

सूर्यकुमार यादव ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना एकमात्र टी20 शतक बनाया और अपनी सामान्य स्थिति में 46.56 की औसत और 184.86 की स्ट्राइक रेट के साथ रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच गए है. टेलर का मानना है कि सूर्यकुमार का और भी अधिक प्रभाव हो सकता है अगर वह भारत की बल्लेबाजी क्रम में ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे.

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग

टेलर ने कहा कि चौथे और पांचवें नंबर टी20 में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन जगह होती है. जब आप केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई शानदार बल्लेबाजों के पीछे बल्लेबाजी कर रहे हों तो नंबर 1 पर पहुंचना कोई आम बात नहीं है. उसके लिए आपको लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होता है. यह काम आसान नहीं है. टेलर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि समय के साथ वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं और जहां चाहे वह बल्लेबाजी करना शुरू कर देंगे, लेकिन चार पर बल्लेबाजी करने वाले व्यक्ति के लिए यह बड़ा अचीवमेंट है.

टेलर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह यह कैसे बल्लेबाजी करते हैं. वह वास्तव में स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं, विकेटों के बीच अच्छा दौड़ते हैं, लेकिन उनके पास बहुत आत्मविश्वास है. एक बार जब वह खुद को समय दे देते हैं, तो वह अच्छी बल्लेबाजी करने लगते हैं. उनके मैदान पर आते ही ऐसा लगता है कि वह कहीं भी गेंद को हिट कर सकते हैं. वह इस विश्वकप में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. फिलहाल वह छठवें नंबर पर हैं

सूर्या बने टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज, पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़ा

सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि सूर्यकुमार जैसे जैसे अधिक गेंदों का सामना करते जाते हैं, वैसे वैसे उनका स्ट्राइक रेट भी बढ़ता जाता है. केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के बाद बैटिंग करने आना और फिर उनसे उपर की रैंकिंग हासिल करना आसान नहीं होता है, क्योंकि तीसरे के बाद के बल्लेबाज को कम गेंदें खेलने को मिलती हैं और उसके बाद भी कोई यह उपलब्धि हासिल करता है तो इसकी तारीफ होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 3, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details