ETV Bharat / t20-world-cup-2022

सूर्या बने टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज, पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़ा

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:20 PM IST

सूर्य कुमार यादव टी20 विश्व रैंकिंग
सूर्य कुमार यादव टी20 विश्व रैंकिंग

विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मोहम्मद रिजवान को पीछे धकेल दिया है.

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 की रैंकिग में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नंबर एक से हटा दिया है. वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं. ताजा रैंकिंग में उनके 863 प्वाइंट हैं जबकि मोहम्मद रिजवान के 842 प्वाइंट हैं. वहीं विराट कोहली 638 प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर हैं.

  • 🔹 Suryakumar Yadav gains top spot
    🔹 Wanindu Hasaranga climbs up
    🔹 Big rewards for Glenn Phillips

    Some big movements in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 📈

    More 👉 https://t.co/xe27RnErej

    — ICC (@ICC) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं आलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पड्या तीसरे स्थार पर बरकरार हैं. बॉलर्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप टन में नहीं है. भारत के रविचंद्रन अश्विन तीन स्थान के फायदे से 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह भी 16 स्थान की लंबी छलांग के साथ 27वें स्थान पर हैं. राशिद खान बॉलिंग और शाकिब अल हसन आलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं. श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा चार स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN : इस वर्ल्ड कप में कोहली का तीसरा अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रन का लक्ष्य

यादव ने पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 टी20 मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

इस हफ्ते विश्व कप में सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ सूर्या ने 25 गेंद पर नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं. इससे पहले विराट कोहली सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 के बीच विभिन्न समय पर 1013 दिन तक शीर्ष पर रहे थे.

Last Updated :Nov 2, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.