दिल्ली

delhi

सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत है जरुरी, जानिए दोनों टीमों की रणनीति

By

Published : Nov 2, 2022, 11:46 AM IST

टी20 विश्व कप 2022 में इस हफ्ते सेमीफाइनल की रेस क्लीयर हो जाएगी. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प होती जा रही है. एक टीम के हारने व जीतने का असर दूसरी टीम पर दिखायी देने लग रहा है. ऐसे में सेमीफाइनल में जाने की तैयारी में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी.

India vs Bangladesh Adelaide Oval Ground Semi Final Race Group 2
रोहित शर्मा व शाकिब अल हसन

एडिलेड:ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप 2022 में इस हफ्ते सेमीफाइनल की रेस क्लीयर हो जाएगी. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प होती जा रही है. एक टीम के हारने व जीतने का असर दूसरी टीम पर दिखायी देने लग रहा है. कई टीमें सेमीफाइनल की रेस में अपने दम पर नहीं दूसरी टीमों के प्रदर्शन के आधार पर जाने का ख्वाब पाल रखीं हैं. इसीलिए हर टीम की नजर अपने साथ साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी है. भारत बुधवार को एडिलेड ओवल में ग्रुप 2 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलने जा रहा है. पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट की हार में हुई गलतियों को सुधारने का एक टीम के पास एक अच्छा मौका है, ताकि टीम इंडिया खुद को सेमीफाइनल की राह पर बरकरार रख सके. अन्यथा भारत को भी दूसरे टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

भारत बनाम बांग्लादेश के मैच की पूर्व संध्या पर ही भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि हम बहुत आश्वस्त हैं, लेकिन हम जानते हैं कि अगर हमें विश्वकप जीतना है तो हमें यहां से बहुत अच्छा खेलना होगा. यह वास्तव में हमें अगले चार मैच जीतने होंगे. अगले चार मैच से यह पता चलेगा कि विजेता कौन बनेगा.

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंदबाजी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उनके चार विकेटों ने भारत को परेशानी में डाल दिया था. सूर्यकुमार यादव को छोड़कर हर बल्लेबाज लड़खड़ा गया था. केवल सूर्या ने 68 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.

एडिलेड में अब तक खेल गए टी20 मैच

हालांकि गेंदबाजों ने पहले तीन विकेट जल्दी लेकर काफी अच्छी कोशिश की, लेकिन वे डेविड मिलर और एडेन मार्करम को अपने-अपने अर्धशतक के जरिए टीम की जीत पक्की कर ली. हालांकि भारत द्वारा फील्डिंग में भी कई चूक की गयी थी. रन आउट व कैच के कई अवसर गंवाए थे.

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इस मैच में बेहतरीन शुरूआत की अपेक्षा की है. भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारत चाहेगा कि उनका शीर्ष क्रम एक साथ रन बनाए. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन आ रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से एक अच्छी साझेदारी देखना चाहेंगे. मध्य और निचले क्रम में सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज चला तो स्कोर को दोगुना करने में मदद मिलेगी. शीर्ष क्रम की अच्छी पारी के बाद हमारे बल्लेबाज पावर-हिटिंग कर सकते हैं.

भारत को यह तय करने की आवश्यकता है कि रविचंद्रन अश्विन के चार ओवरों का अधिकतम उपयोग कैसे किया जाए, जो बांग्लादेश के चार बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काम कर सकते हैं. टीम की नजर कप्तान शाकिब अल हसन पर होगी. अश्विन की डेथ ओवरों की गेंदबाजी सही रही है. या टीम इंडिया चहल को खिलाने पर विचार कर सकती है.

एडिलेड में अब तक खेल गए टी20 मैच

वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम ब्रिस्बेन में जिम्बाब्वे पर तीन रन की रोमांचक जीत के दम पर इस मैच में उतरने जा रही है. अपने अभियान में जहां उनके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. उसके तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद उनके लिए एक असाधारण गेंदबाज बनकर उभरे हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट ले चुके हैं. वह नई गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनको अब तक बांग्लादेश की दोनों जीत में दो बार प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. साथी तेज गेंदबाज हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान ने भी उनका अच्छा साथ दिया है.

इसे भी पढ़ें :आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर सारी अटकलें खत्म, खेलेंगे विश्वकप के सारे मैच

जब भारत और बांग्लादेश पिछली बार टी20 विश्व कप में आपस में खेले थे, तो 2016 में बेंगलुरु में भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीत हासिल की थी. जब भी ये दोनों टीमें मैदान पर आपस में खेलती हैं, तो उस मैच में हमेशा रोमांच, भावनाएं और क्रिकेट की प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिलता है.

शाकिब ने मैच के पहले कहा कि भारत के पास बेहतरीन ग्यारह खिलाड़ी हैं, वे सभी भारत के लिए खेलने में सक्षम हैं और इसलिए वे टीम का हिस्सा हैं. हम जानते हैं कि हम मैच में क्या करने जा रहे हैं. हम चुनौतियों को जानते हैं और उसी के अनुसार योजना बनाने की कोशिश करते हैं, खुद को तैयार करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शान्तो, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मुसद्देक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और यासिर अली चौधरी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details