ETV Bharat / t20-world-cup-2022

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर सारी अटकलें खत्म, खेलेंगे विश्वकप के सारे मैच

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:23 AM IST

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा टी20 विश्व कप में बेशक खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इन हालात में उन्हें टीम सपोर्ट की जरूरत है. भारत बनाम बांग्लादेश मैच के पहले प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि राहुल को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है. वह आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगा.

Opener KL Rahul
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल

एडिलेड: विश्वकप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों के फेल होने और अब तक कोई बड़ी साझेदारी न निभा पाने के मामले में सारे कयासों पर टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल को लेकर टीम परेशान नहीं है. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा टी20 विश्व कप में बेशक खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इन हालात में उन्हें टीम सपोर्ट की जरूरत है. भारत बनाम बांग्लादेश मैच के पहले प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि राहुल को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है. वह आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगा.

आपको बता दें कि टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने इस विश्व कप में सुपर 12 के अब तक खेले गए तीन मैचों में 4, 9 और 9 रन ही बनाये हैं. तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा न छू पाने वाले केएल राहुल के बारे में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे. साथ ही उनके उपर अनावश्यक प्रेशर क्रिएट किया जा रहा था. ऐसे में राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा साफ करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन पूरी तरह राहुल का समर्थन करता है और उसे अपनी पहली पसंद ओपनर की फॉर्म को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. वह आने वाले मैचों में अच्छा करेंगे.

Head Coach Rahul Dravid
प्रमुख कोच राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने सवालों के जवाब में कहा कि इन मुश्किल परिस्थितियों में हम उन्हें थोड़ा और बर्दाश्त कर सकते हैं. जैसा हमने कहा कि हम उनका पूरी तरह समर्थन करते हैं. हम जानते हैं कि जब वह चलेंगे तो वह कैसा प्रभाव छोड़ सकते हैं. जैसा उन्होंने कुछ सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में किया था. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं कि अगले मैच में कौन ओपन करने जा रहा हैं.

कोच ने सबको याद दिलाया कि राहुल लगातार चार अर्धशतकों के साथ इस टूर्नामेंट में पहुंचे थे. द्रविड़ ने कहा कि राहुल एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं. उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन कभी कभी इस तरह की चीजें टी20 मैचों में हो जाती हैं. परिस्थितियां बहुत मुश्किल हैं और टॉप आर्डर के बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था और उम्मीद है आगे जरुर अच्छा खेलेंगे.

इसे भी पढ़िए : एडिलेड में ऐसा रहता है पिच का मिजाज, जानिए इस मैदान पर बने अब तक के रिकॉर्ड्स

भारत बनाम बांग्लादेश मैच के पहले द्रविड़ ने कहा कि हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वह अगले तीन-चार मैचों में वह चलें. हम उनकी क्वालिटी और क्षमता को जानते हैं. वह इन परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं. उनका बैक फुट गेम काफी अच्छा है जो इन परिस्थितियों के लिए जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.