दिल्ली

delhi

Egg Of The Sun : ठगी के लिए 'बदनाम' जामताड़ा में दुनिया के दुर्लभ और सबसे महंगे आमों की खेती,देखें फोटो

By

Published : May 20, 2023, 8:12 AM IST

दुनिया के सबसे महंगे आमों में शुमार Miyazaki mango उगानेवाले अरिंदम ने बताया कि उन्हें बागवानी का शौक है. उनके पास 2000 पौधों का बागान है. उनके पास सिर्फ मियाजाकी ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में उगाए जाने वाले आमों का कलेक्शन है. पढ़ें पूरी खबर. World most expensive Miyazaki Mango . Miyazaki Mango . Taiyo no tamago . Egg of the sun mango .

World most expensive Miyazaki Mango . Miyazaki Mango .  Taiyo no tamago . Egg of the sun mango
मियाजाकी आम

रांची :साइबर क्राइम के लिए बदनाम जामताड़ा ( Jamtara cybercrime ) का नाम तो आपने सुना ही होगा. पर इस बार यहां से दिल खुश करने वाली खबर है. यहां के दो युवाओं अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने मियाजाकी नस्ल की आम की खेती में सफलता हासिल की है. यह दुर्लभ किस्म का Miyazaki mango अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 70 हजार किलो की दर तक बिकता है. वैसे सामान्यत: भारतीय बाजार में Miyazaki आम पंद्रह से बीस हजार रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है.

Arindam Chakraborty और Animesh Chakraborty दोनों ने अपने बाग में इस आम के सात पेड़ उगाए हैं. इनमें से तीन पेड़ों पर फल लग भी चुके हैं. दोनों भाई हैं. Jharkhand Assembly Speaker Rabindranath Mahto (झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ) ने ट्वीट कर कहा है, 'यह गर्व की बात है कि मेरे क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव के निवासी अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने विश्व के सबसे महंगे आम मियाजाकी को उगाने में सफलता हासिल की है. इसी तरह मेहनत और पसीने से ही नाला क्षेत्र की विकास की गाथा लिखी जा सकती है.'

झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो का ट्वीट

Miyazaki mango उगानेवाले अरिंदम ने बताया कि उन्हें बागवानी का शुरू से ही शौक है. उनके पास 2000 पौधों का बागान है. उनके पास सिर्फ मियाजाकी ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में उगाए जाने वाले महंगे आमों का कलेक्शन है. उनके बाग में Alphonso, Ivory, King of Chakapat, Haroon Manish of Indonesia, Banana Mango, Portal Mango, Honeydew (अल्फांसो, आईवेरी, किंग ऑफ चकापात, इंडोनेशिया का हारून मनीष, बनाना मैंगो, पोर्टेल मैंगो, हनीड्यू ) जैसे विदेशी और देसी वैरायटी के 45 किस्म के आमों के पेड़ लगे हुए हैं.

मियाजाकी आम

Japanese mango मियाजाकी आम को खास तरीके से तैयार किया जाता है. पेड़ पर फल आने के बाद एक-एक फल को जालीदार कपड़े में बांध दिया जाया है. इसकी वजह से आम का रंग अलग होता है. जामुनी कलर का यह आम देखने में भी बेहद खूबसूरत नजर आता है. दुनिया का सबसे महंगा यह आम गर्म मौसम, अधिक समय तक धूप और बारिश में रहने के बाद पकता है. मियाजाकी आम को Taiyo no tamago (ताइयो-नो-टोमागो') या Eggs of Sunshine या Egg of the sun mango ( एग्स ऑफ सनशाइन) के नाम से भी जाना जाता है. ये आम जापान में उगाया जाता है. Miyazaki mango का नाम जापान के एक शहर मियाजाकी के नाम पर रखा गया है. इस फल को मुख्य रूप से जापान के साथ ही थाईलैंड, फिलीपींस और भारत में उगाया जाता है. यह आम हमारे देश में बिहार के पूर्णिया और मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी मिलता है. इस आम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.7 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है.

मियाजाकी आम
मियाजाकी आम

आखिर क्यों खास है 'मियाजाकी आम':वैसे तो पूरी दुनिया में आम की 3000 से भी अधिक प्रजातियां है जिसमें कई आम बहुत ही खास होते है पर इन खास में से सबसे खास होता है 'मियाजाकी आम'. यह आम इसलिए भी खास है कि क्योंकि आम की कीमत लाखों में होती है, मध्यप्रदेश जबलपुर के रहने वाले संकल्प सिंह परिहार का बगीचा नांनाखेड़ा गांव में है, जहां उनके बगान की रौनक बढ़ा रहा है जापान का 'मियाजाकी आम'.

मियाजाकी आम

Miyazaki Mango बहुत नाजुक होता है!
संकल्प सिंह ने बताया कि उन्होंने बागान में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह 'मियाजाकी आम' को देखें और उसके साथ सेल्फी भी लें लेकिन इसे छुए नहीं. उनका कहना है कि यह आम बहुत ही नाजुक होता है और जरा सा धक्का लगने से ही है टूट जाता है. लिहाजा संकल्प सिंह ने लोगों से निवेदन किया है कि इसे टच ना करें. संकल्प सिंह परिहार का बगीचा नांनाखेड़ा गांव में है, जहां उनके बगान की रौनक बढ़ा रहा है जापान का 'मियाजाकी आम'

मियाजाकी आम

ऐसा होता है 'मियाजाकी आम':'मियाजाकी आम' का वजन अधिकतम 900 ग्राम तक होता है, पकने पर यह हल्का लाल और पीला हो जाता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें रेशे नहीं पाए जाते हैं और खाने में यह बहुत मीठा होता है. जापान में इस आम को संरक्षित वातावरण में पैदा किया जाता है, वहीं जापान मीडिया के मुताबिक 'मियांजाकी आम' दुनिया का सबसे महंगी प्रजाति का माना जाता है. बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी की कीमत ढाई लाख रुपए तक पहुंच गई थी. World most expensive Miyazaki Mango . Miyazaki Mango . Taiyo no tamago . Egg of the sun mango .

(एजेंसियां)

VVIP आम के पेड़! एमपी पुलिस कर रही पेड़ की रखवाली, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details