दिल्ली

delhi

Delhi Crime: तिलक नगर से दो शातिर झपटमार अरेस्ट, सोने की तीन चेन बरामद

By

Published : Aug 11, 2023, 12:42 PM IST

वेस्ट जिले के तिलक नगर थाना पुलिस ने दो शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम दिया. जिनके पास से सोने की तीन चेन भी बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना पुलिस ने दो शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने की तीन चेन बरामद की गई है. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक और प्रवीण है. दोनों मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं, जिनके उपर पहले से झपटमारी और डकैती के कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से चोरी की स्कूटी, बाइक के साथ-साथ मोबाइल फोन मिला है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

वहीं, पुलिस के अनुसार दो अगस्त को एक महिला के साथ झपटमारी की वारदात हुई थी. बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए. शिकायत के बाद FIR दर्ज किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए डिवीजन के एसीपी एसएस राठी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम ने वारदात वाली जगह और आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसकी मदद से पुलिस निहाल विहार इलाके में जा पहुंची. इस बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि दोनों ही बदमाश झपटमारी से मिले सामान को बेचने निहाल विहार इलाके में आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों बदमाशों को धर दबोचा.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन मिला है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस 10 मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है. उनमें से चार तिलक नगर थाना, 2 विकासपुरी समेत सुल्तानपुरी, राजौरी गार्डन, जनकपुरी का मामला शामिल है.

यह भी पढ़ें- Crime in Ghaziabad: गाजियाबाद रैपिड रेल ट्रैक निर्माण पर चोरों की नजर, पुलिस ने नौ चोरों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-DelhI Crime: चोरी के दो पहिया वाहनों के साथ ऑटो लिफ्टर व रिसीवर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details