दिल्ली

delhi

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस: तिहाड़ जेल पहुंचे आरोपी आफताब पर रखी जा रही खास नजर

By

Published : Nov 28, 2022, 9:17 AM IST

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को शनिवार को तिहाड़ जेल ले जाया गया, जहां रविवार को वह जेल में बहुत सामान्य तरीके से रहा. इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा उसपर विशेष नजर रखी जा (accused aaftab under special watch in tihar jail) रही है.

accused aaftab in special watch in tihar jail
accused aaftab in special watch in tihar jail

नई दिल्ली:श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला को शनिवार को तिहाड़ जेल ले जाया गया. यहां पर उसपर विशेष निजर रखी जा रही (accused aaftab under special watch in tihar jail) है. फिलहाल उसकी तबीयत ठीक है. 14 दिन की रिमांड के बाद आफताब को तिहाड़ जेल ले जाया गया है, जहां उसे जेल नंबर 4 में वार्ड नंबर 15 के सेल नंबर 16 में रखा गया है. यहां आने के बाद वह कैदी नंबर 11529 बन गया है.

आफताब के बारे में कुछ खास बातें जेल सूत्रों से निकलकर बाहर आई हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम जेल में जाने के बाद उसने जेल में पहली रात बिना किसी परेशानी के बिताई. रविवार सुबह उठने के बाद वह दिनभर सामान्य तरीके से वह जेल में रहा. इस दौरान ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि वह पहली बार जेल में आया है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोई भी कैदी जब पहली बार जेल में आता है तो उसके शुरुआती दिन काफी तनाव और परेशानी भरे बीतते हैं. हालांकि आफताब के चेहरे पर ऐसा कोई भाव नजर नहीं आ रहा.

यहां के जेल नंबर चार में उन कैदियों को रखा जाता है जो पहली बार किसी अपराध के आरोप में आते हैं. ऐसा उन्हें खूंखार अपराधियों की संगत से दूर रखने के लिए किया गया है जो नए कैदियों को अपराध के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब के सेल में दो अन्य कैदी भी हैं जिनपर चोरी और झपट मारी जैसे मामले दर्ज हैं. हालांकि आफताब को जिस वार्ड नंबर 15 में रखा गया है, वहां 50 से अधिक कैदी पहले से बंद है लेकिन आफताब पर विशेष नजर रखी जा रही है. जेल प्रशासन ने आफताब को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि वह अपने वार्ड से बाहर ना निकले उसके बाहर निकलने पर दूसरे कैदियों द्वारा उसपर हमला होने की आशंका बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-आफताब का Polygraph Test: फिल्मी स्टाइल में गुमराह कर रहा आरोपी, पुलिस के हाथ अभी तक खाली

आफताब के जेल पहुंचने पर जेल के डॉक्टरों की टीम ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया, जबकि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि तिहाड़ जेल में आने के बाद उसे एक भी बार बुखार नहीं आया लेकिन डॉक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखे हुए हैं. वहीं आफताब के सेल के बाहर नजर रखने के लिए कुल 13 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. अब सोमवार को आफताब को एक बार फिर से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) रोहिणी में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, जेल में बंद रहने के दौरान उसने मिलने वाले लोगों कि जो लिस्ट दी है उसमें उसके माता-पिता, भाई और दोस्त का नाम जेल की रजिस्टर में लिखवाया गया है. वहीं उसके घर का पता मेन वसई, वेस्ट पालघर, महाराष्ट्र लिखवाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details