दिल्ली

delhi

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से राहत

By

Published : May 23, 2022, 7:30 AM IST

Updated : May 23, 2022, 12:06 PM IST

सोमवार सुबह दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ. दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

rain with speed wind
rain with speed wind

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जहां दो दिनों से शाम को धूल भरी तेज आंधी चल रही थी वहीं सोमवार सुबह करीब पांच बजे से आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश शुरू हो गई. इससे दिल्ली का मौसम काफी सुहाना हो गया है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में भीषण और झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप जारी था. लेकिन शुक्रवार और शनिवार शाम को राजधानी के कई इलाकों में जहां धूल भरी आंधी चली तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई.

वहीं सोमवार सुबह से मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला और वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश शुरू हो गई. मौसम में आए इस बड़े बदलाव की वजह से गर्मी से काफी राहत मिल रही है. दरअसल मौसम में आए इस बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जता दी थी. मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में 60-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहेंगी.

दिल्ली तेज हवाओं के साथ बारिश

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 23, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details