दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चार स्कूटी बरामद

By

Published : Dec 6, 2022, 1:01 PM IST

दिल्ली में तिलक नगर थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है (Police arrested vicious auto lifter in delhi) जिसने तीन दिन पहले ही एक स्कूटी चुराई थी. जांच में सामने आया कि आरोपी के ऊपर पहले से ही 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Police arrested vicious auto lifter in delhi
Police arrested vicious auto lifter in delhi

नई दिल्ली:राजधानी में तिलक नगर थाना पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया (Police arrested vicious auto lifter in delhi) है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3 दिन पहले भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पर पहले से ही 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है और उसकी उम्र 26 साल है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले तिलक नगर इलाके में स्कूटी चोरी की एक घटना सामने आई थी. मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसके लिए एसआई अमित कुमार, एसआई विनोद कुमार, एसआई सनेज, एसआई प्यारेलाल, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान, हेड कॉन्स्टेबल दीपक और हेड कॉन्स्टेबल राजवीर की एक टीम, तिलक नगर थाने के एसएचओ संजीव कुमार के निर्देशन में बनाई गई थी.

इस दौरान श्याम नगर झुग्गी इलाके में पुलिस टीम एक अभियान चला रही थी. उसी वक्त पुलिस को एक संदिग्ध स्कूटी सवार आता दिखा. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह स्कूटी रोकने की बजाय भागने लगा. इसपर पुलिस ने उसका पीछा करते कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया. वहीं जांच में स्कूटी सवार संदिग्ध से गाड़ी के कागजात मांगे गए जिसपर वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया. जांच करने पर स्कूटी चोरी की निकली जिसके बाद उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया और स्कूटी को जब्त कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दो दोस्तों ने पुलिस की उड़ाई नींद, कहीं से स्कूटी, कहीं से बाइक कर रहे रहे थे चोरी

पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसके कब्जे से तीन और चोरी की स्कूटी बरामद की गई जिसे उसने कंझावला उत्तम नगर और बिंदापुर इलाके से चुराया गया था. फिलहाल आरोपी को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. इस शातिर वाहन चोर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस बात का पता लगा रही है की गाड़ी चोरी की वारदातों को वह अकेला अंजाम देता था या फिर इसमें कोई और भी शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details