दिल्ली

delhi

Drinking Water Crisis: विकासपुरी की 40 से अधिक सोसायटीज में 30 साल से पीने का पानी नहीं

By

Published : Jun 10, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 12:00 PM IST

पश्चिमी दिल्ली में विकासपुरी के 40 से अधिक सोसायटी के लोगों के बीच पीने के पानी का संकट है. दरअसल, यहां पिछले 30 साल से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत हर स्तर पर की, लेकिन सामाधान नहीं हो पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोसाइटी के लोगों को हो रही पीने के पानी की समस्या

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली में विकासपुरी के 40 से अधिक सोसायटी के लोग पिछले तीन दशक से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोग मजबूरी में ग्राउंड वॉटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोसायटी के लोगों का कहना है कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार लिखित शिकायत की. इसके साथ-साथ दिल्ली के मंत्रियों से इस मुद्दे पर मुलाकात करने का वक्त मांगा, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. मजबूरी में ग्राउंड वॉटर के सहारे जीने को मजबूर हैं.

विकासपुरी स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट के आरडब्लूए अधिकारियों का कहना है कि यहां के पानी का टीडीएस 700 के आसपास है, जिसे साफ करने के बाद भी 300 के आसपास रहता है, लेकिन क्या करें. मजबूरी में यह पानी पीना पड़ता है. नहीं तो पीने के लिए बाजार से खरीदना पड़ता है. उनकी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है. विकासपुरी के अलग-अलग सोसाइटी के लोगों को काफी उम्मीद थी कि सरकार चुनाव के वक्त किए वादों को पूरा करेगी, लेकिन हर बार यह वादा वादा बनकर ही रह गया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन ने भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

लोगों का कहना है कि सरकार ने 2019 में पानी का कनेक्शन देने का वादा किया गया था. इसके बदले सोसायटी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए कहा गया था, जो उन्होंने लाखों रुपए खर्च करके लगाया भी. बावजूद इसके इस योजना के तहत दिल्ली सरकार किसी भी सोसाइटी में पानी नहीं पहुंचा पाई और बाद में उस योजना को बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Delhi : फ्लाईओवरों के नीचे बनेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन, अवैध अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा

Last Updated : Jun 10, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details