दिल्ली

delhi

Punjabi Bagh: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या की

By

Published : Jun 5, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 2:07 PM IST

पंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर में सोमवार को एक भाई ने दूसरे की डंडे और चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अंडों की बिक्री को लेकर हुए विवाद के चलते यह घटना हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः पंजाबी बाग थाना के मादीपुर इलाके के पश्चिमपुरी इलाके में एक युवक ने अपने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात ढ़ाई बजे गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से श्मशान घाट के पास शहीद सिंह कैंप पश्चिम पुरी में फुटपाथ पर एक 25 वर्षीय अनारजीत की घायल होने कॉल मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पश्चिम पुरी के रहने वाले अनारजीत के रूप में हुई.

जानकारी के मुताबिक मृतक के सीने पर चाकू से वार किया गया था. उसके माथे पर कुछ चोट के निशान थे. पुलिस को मृतक की मां सुंदरी देवी ने बताया कि उनके दो पुत्र अनारजीत (25 वर्ष) और अजय (27 वर्ष) हैं और दोनों फुटपाथ पर अंडे बेचते हैं. करीब 11 बजे एक ग्राहक और अजय के बीच अंडे के भुगतान को लेकर मामूली झगड़ा हो गया, जिसमें आसपास के इलाके में रहने वाले अनारजीत और एक अन्य अंडा विक्रेता रवि ने बीच-बचाव किया और मामला सुलझा लिया.

ये भी पढ़ेंः युवती को हड़काते पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का वीडियो वायरल, आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना

इसके बाद अजय ने रवि की रेहड़ी को यह कहकर धक्का दिया कि वह बीच में क्यों आया? अनारजीत ने उसे शांत करने की कोशिश की और रवि घर चला गया. अजय और अनारजीत के बीच बहस होती रही. रात करीब 1 बजे अनारजीत ने अजय को बांस का डंडा मारा और जवाबी कार्रवाई में अजय ने अपनी रेहड़ी से चाकू निकालकर अनारजीत के सीने और माथे पर मार दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागकर घर चला गया. बाद में घर वालों को पता चला तब उन्होंने पुलिस को फोन किया. क्राइम टीम और फॉरेंसिक वैन ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Odisha Goods train derail: ओडिशा में एक और ट्रेन डिरेल, बारगढ़ के मेंधापाली में मालगाड़ी पटरी से उतरी

Last Updated : Jun 5, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details