दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़े 2 आरोपी, जानें पूरा मामला

By

Published : Apr 1, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 3:22 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को कीर्ति नगर थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों में से एक अभियुक्त 16 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

शातिर स्नैचर गिरफ्तार
शातिर स्नैचर गिरफ्तार

शातिर स्नैचर गिरफ्तार

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अपराधियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर थाना पुलिस ने बाइक पर 3 किलोमीटर पीछा कर बाइक सवार दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक मोती नगर का बीसी है, जिसपर 16 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की जांच कर रही है.

दरअसल, कीर्ति नगर थाने में तैनात एएसआई मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल जुगल किशोर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि बाइक सवार के पीछे एक लड़की भागती चली जा रही और चोर-चोर पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगा रही है. ऐसे में दोनों पुलिस वालों ने बाइक से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया और आखिरकार उन्हें रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास पकड़ लिया. इसी बीच लड़की भी वहां पहुंच गई और उसने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया. दोनों बदमाशों की पहचान संदीप उर्फ सनी और सुनील उर्फ वीरू के रूप में हुई है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार संदीप मोती नगर थाना इलाके का बीसी है और उस पर पहले से एक-दो नहीं बल्कि 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह वर्तमान में मोती नगर के सुदर्शन पार्क में रह रहा था. डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने आठवीं तक की पढ़ाई की और उसके बाद उसने बुरी संगत में आकर अपराध करना शुरू कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी अधिक स्पीड से चलाता था, ताकि वारदात को अंजाम देने के बाद कोई उसे पकड़ ना सके.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, ऑपरेशन 'पराक्रम' के तहत कार्रवाई

जबकि दूसरा आरोपी सुनील राजस्थान का रहने वाला है और उसने पांचवी तक पढ़ाई की है. वह भी ड्र्ग और शराब का आदी है. पुलिस को इन दोनों के पास से छीना हुआ तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने वह बाइक भी बरामद कर ली है, जिस पर सवार होकर वारदातों को अंजाम दिया जाता था.

ये भी पढ़ें:क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद

Last Updated : Apr 1, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details