दिल्ली

delhi

Karol Bagh: बंटी-बबली की करोड़पति जोड़ी गिरफ्तार, जानिए वजह

By

Published : May 31, 2021, 8:49 PM IST

दिल्ली के करोलबाग (Karol Bagh) में बंटी और बबली (Bunty Aur Bubbly) की जोड़ी पीपी ज्वेलर्स ( PP Jewellers ) के मैनेजर से धोखाधड़ी कर सवा दो करोड़ की ज्वेलरी लेकर चंपत हो गई थी. बाद में फोन उठाना बन्द कर दिया था. दोनों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुग्राम (Gurugram) इलाके से गिरफ्तार किया है. यह दोनों पति-पत्नी सट्टा खेलने में माहिर हैं. तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) भी इन दोनों को फेक कॉल सेंटर के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

Real Life Bunty and Bubbly Couple arrested for cheating manager of PP Jewellers in Delhi
से धोखाधड़ी में गिरफ्तार

नई दिल्ली:बंटी और बबली (Bunty Aur Bubbly) की एक करोड़पति जोड़ी को करोलबाग (Karol Bagh) थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान ऋषभ सूरी और तान्या सूरी के रूप में हुई है. दोनों को दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम इलाके से गिरफ्तार किया है.

बंटी और बबली की करोड़पति जोड़ी को करोलबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.

डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ करोलबाग के पीपी ज्वेलर्स (PP Jewellers) के मैनेजर नवीन अग्रवाल ने शिकायत की थी. जिस पर पुलिस की टीम ने काफी छानबीन के बाद मामले का खुलासा किया.

सट्टा के लिए लोगों को बेवकूफ बनाते थे

पुलिस के अनुसार यह दोनों पति-पत्नी सट्टा (Speculative) खेलने में माहिर हैं. उसी में कभी जीत जाते हैं, कभी हार जाते हैं और सट्टा के लिए लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) इन दोनों के फेक कॉल सेंटर के मामले में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट भुनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन गिरफ्तार


इन्हें गिरफ्तार करने जब पुलिस टीम पहुंची तो वह भी देख कर भौचक्की रह गई. ये ऑडी सिक्स, ऑडी तीन और बीएमडब्ल्यू गाड़ी इस्तेमाल करते हैं. लग्जरी लाइफ जीते हैं और होटल में आते-जाते रहते हैं.

सट्टा में बड़े-बड़े अमाउंट दांव पर लगाते हैं. यह दोनों बंटी बबली मूवी से इंस्पायर्ड हैं. यह बिजनेसमैन को टारगेट करते हैं. पहले थोड़ी बहुत खरीदारी करते हैं, फिर थोड़ी बड़ी खरीदारी में विश्वास जीतकर उधार कर लेते हैं. बाद में उधार की रकम बढ़ाकर उन्हें चूना लगा देते हैं.


ये भी पढ़ें- नोएडा: फर्जी दस्तावेज पर मोबाइल सिम लेने वाले दो गिरफ्तार, कई सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद


ऐसे ही करके उन्होंने पीपी ज्वेलर्स ( PP Jewellers ) करोलबाग (Karol Bagh) के मैनेजर नवीन मल्होत्रा को झांसे में लिया और 2 करोड़ 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए. बाद में फोन उठाना बन्द कर दिया था.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर कैलाश: रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details