दिल्ली

delhi

दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग करने वाला क्रिमिनल गिरफ्तार, कई मामले दर्ज

By

Published : Nov 14, 2021, 7:27 PM IST

द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक को प्त कर लिया है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : बदमाशों के खिलाफ द्वारका जिला पुलिस (delhi police) "वर्चस्व अभियान" के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. हार्डकोर क्रिमिनल (hardcore criminal) को मुठभेड़ के बाद दबोच रही है. ऐसे ही एक मामले में शनिवार रात द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता (vehicle theft squad) की पुलिस ने मुठभेड़ (encounter in delhi) में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके घुटने में गोली लगी है, उसे दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बदमाश की द्वारका और दिल्ली-एनसीआर इलाके में स्नैचिंग के मामले में दिल्ली और हरियाणा पुलिस को तलाश थी. वारदात करते हुए कई सीसीटीवी फुटेज इसके बारे में वायरल हुए थे. इसका पता लगाने के लिए कई टीमें लगी हुई थीं. डीसीपी शंकर चौधरी के निर्देश पर एएटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम भी इस बदमाश के बारे में पता लगाकर गिरफ्तार करने में लगी हुई थी. इसी बीच शनिवार रात एटीएस की टीम को सूचना मिल गई.

ये भी पढ़ें :सांसद को बेच डाली बैंक के पास गिरवी प्रॉपर्टी, रिटायर्ड जज गिरफ्तार

पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश बाइक से द्वारका इलाके होकर निकलने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने उसे रुकने को कहा, लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके घुटने पर लगी. पुलिस ने वहीं पर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक जब्त कर ली.

विश्वसनीय खबरों के लिये ईटीवी भारत एप करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details