दिल्ली

delhi

मानसून: बिजली के खंभों को जंग से बचाने के लिए प्रशासन हुआ सतर्क

By

Published : Jun 29, 2020, 4:23 PM IST

मानसून से पहले दिल्ली के द्वारका में प्रशासन द्वारा बिजली के खंभों की साफ-सफाई और पेटिंग का काम किया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक खंभों को पेंट करने से उसमें जंग नहीं लगता है.

Electric poles are being painted before monsoon
खंभों की हो रही पेटिंग

नई दिल्ली: अनलॉक के बाद से सड़कों का रखरखाव करने और उसकी सुंदरता के लिए कार्य कर रहे विभागों के कर्मचारी अब दोबारा सड़कों पर दिखने लगे हैं और उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा सड़कों पर लगे लाइट के खंभों को दोबारा से पेंट किया जा रहा है. ताकि उन पर जंग ना लगे और वह सुंदर दिख सकें.

बिजली के खंभों को जंग से बचाने के लिए प्रशासन हुआ सतर्क


खंभों पर ना लगे जंग इसलिए किया जा रहा पेंट

प्रशासन के अनुसार बरसात के दिनों में लगातार इन खंभों पर पानी पड़ने से उन पर जंग लगने लगता है. जिसके कारण वह जर्जर हालत में हो जाती हैं और कभी भी टूटकर गिरने की स्थिति में आ जाते हैं. ऐसे में इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन खंभों पर पेंट कराया जा रहा है जिससे कि इन पर जंग ना लगे और यह सुंदर दिख सकें. वहीं वहां काम कर रहे युवक ने बताया कि द्वारका के अलग-अलग सड़कों पर स्थित सभी खंभों को पेंट किया जा रहा है. जिसके लिए उनके जैसे कई कर्मचारी लगे हुए हैं.

बिजली के खंभों की साफ सफाई करते कर्मचारी

खराब लाइटों को भी किया जा रहा है सही

आपको बता दें कि पेंट करने के साथ-साथ खराब हुए खंभों की लाइटों को भी सही किया जा रहा है. ताकि वह रात के समय जल सके और लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details