दिल्ली

delhi

Delhi Crime: रेलवे में जॉब का ऑफर देकर करोड़ों की ठगी करने वाले बुजुर्ग बंटी-बबली गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2023, 5:44 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने रेलवे में जॉब का ऑफर देकर करीब 3.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

बुजुर्ग बंटी-बबली गिरफ्तार
बुजुर्ग बंटी-बबली गिरफ्तार

नई दिल्ली: रेलवे में जॉब का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय बंटी और बबली को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान पोनाला भास्कर और एस उमा के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 60 साल से ऊपर की बताई जा रही है. इनके खिलाफ पिछले साल आर्थिक अपराध शाखा के थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.

शिकायतकर्ता का आरोप था कि इन लोगों ने खुद को रेलवे बोर्ड का मेंबर बताया था. उन्होंने कहा कि यह रेलवे के अंदर ग्रुप सी और डी में नौकरी दिलवा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने मोटी रकम भी ली थी. बाद में बचने के लिए और बेवकूफ बनाने के लिए फर्जी ऑफर लेटर और जॉइनिंग लेटर भी रेलवे का दिया था. जब वह लोग जॉइनिंग लेटर लेकर रेलवे ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है. अभी तक 15 शिकायतें इस तरह की सामने आ चुकी है. जिसमें 3. 5 करोड़ रुपए की ठगी की बात पता चली है.

गिरफ्तार आरोपी पूनाला भास्कर मात्र 12वीं पास है और दिल्ली में पिछले 12 साल से लाइन का काम करता है. इसके खिलाफ 5 मामले दिल्ली पुलिस में दर्ज है. जबकि एस उमा 62 साल की है, सोशल वर्कर है. यह पीड़ितों को अपना फोटो नेताओं के साथ वाला दिखा करके इंप्रेस करती थी और उन्हें जाल में फंसाती थी.

गौरतलब है कि आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी एम आई हैदर ने पब्लिक को अवेयर करने के लिए यह मैसेज दिया कि किसी भी तरह की जॉब ऑफर को लेकर पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें. वेरिफिकेशन के लिए सीधा उसी डिपार्टमेंट के अथॉरिटी से संपर्क करें. साथ ही संबंधित डिपार्टमेंट के वेबसाइट का इस्तेमाल करें. इससे इस तरह की ठगी से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Delhi Police: फर्जी तरीके से परमिट ट्रांसफर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर समेत 14 गिरफ्तार

द्वारका साउथ थाना को मिली बड़ी सफलता: द्वारका सबसिटी के दो आपराधिक मामले में संलिप्त महिला आरोपी समेत दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों द्वारका पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल थे. इनकी पहचान नीरज उर्फ विशाल और विनीता के रूप में हुई है. यह दोनों हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली के इब्राहिमपुर इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की वांटेड नीरज पहले से 12 लूट, सेंधमारी और हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल रहा है. इनके बारे में टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाने में पुलिस की टीम लग रही थी. दोनों ही वांटेड भगोड़े को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया. विनीता को 4 साल पुराने मामले में द्वारका कोर्ट ने इसी साल मई में भगोड़ा घोषित किया था. जबकि नीरज को द्वारका साउथ थाना के 2019 में दर्ज मामले में इस भगोड़ा घोषित किया था.

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई-नंदू गैंग का मेंबर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details