ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई-नंदू गैंग का मेंबर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:57 PM IST

स्पेशल सेल ने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश नंदू-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस पहले भी कई और आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मटियाला विधानसभा के बीजेपी नेता रहे सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में एक और क्रिमिनल को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. यह क्रिमिनल नंदू-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया जा रहा है. साथ ही यह नजफगढ़ जोन, किसान मोर्चा का अध्यक्ष भी बताया जा रहा है. यह हरियाणा स्टेट लेवल पर बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुका है. गिरफ्तार किए गए क्रिमिनल की पहचान सुनील के रूप में हुई है. यह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की 14 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने कई और आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. उस मामले की छानबीन कर रही स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि रोहित उर्फ छारा जो सुनील का स्कूल फ्रेंड है. उसने इसको नंदू से टेलीफोन पर बात करवाई थी. उसके बाद रोहित ने सुनील को बताया कि नंदू की तरफ से यह पूछा गया है कि क्या वह सुरेंद्र मटियाला को उसके ऑफिस में उसकी हत्या कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को किया जाएगा गिरफ्तार, फिर लॉरेंस के सामने बैठाकर होगी पूछताछ

उसके बाद रोहित, सुनील और दूसरे कई और एसोसिएट ने मिलकर सुरेंद्र मटियाला की हत्या का प्लान बनाया और सरोजिनी नगर के फ्लैट में यह लोग रुके. उसके बाद 14 अप्रैल को गोली मारकर सुरेंद्र मटियाला की हत्या कर दी गई थी. बाद में उस मामले में छानबीन में पता चला कि इस हत्या के पीछे नंदू गैंग का हाथ है. वहीं से अमाउंट भेजा गया था. हत्या के लिए पिस्टल खरीदी गई थी. पुलिस के अनुसार इस गैंग को पूरी तरह खत्म करने के लिए एक-एक क्रिमिनल के बारे में पता लगाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में लगातार स्पेशल सेल की टीम गैंगस्टर को पकड़ रही है.

इसे भी पढ़ें: नीरज बवाना गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार, ताइक्वांडो में सिल्वर मेडलिस्ट रह चुका है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.