दिल्ली

delhi

बाबा खेड़ी गौ भगत कर रहे सैनिटाइजेशन, कोरोना मरीजों को बांट रहे राशन और दवाइयां

By

Published : May 8, 2021, 6:37 PM IST

दिल्ली के बापरोला गांव में बाबा खेड़ी गौ भगत सतपाल भगत सिंह कुछ लोगों के साथ मिलकर लगातार इलाके में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. इसके साथ कोरोना मरीजों को राशन और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Baba Khedi Gau Bhagat is doing sanitization in baprola village delhi
बाबा खेड़ी गौ भगत कर रहे सैनिटाइजेशन

नई दिल्ली:राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए जहां प्रशासन पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है. वहीं अब लोग भी महामारी की गंभीरता को समझते हुए लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बापरोला गांव के बाबा खेड़ी गौ भगत प्रधान सतपाल सिंह कुछ लोगों के साथ मिलकर लगातार इलाके के घरों को सेनिटाइज कर रहे हैं.

बाबा खेड़ी गौ भगत कर रहे सैनिटाइजेशन
कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे ऱाशन और दवाइयां
सतपाल भगत ने कोरोना महामारी की पिछली लहर में भी इलाके को सैनिटाइज करने का काम किया था. इस बार फिर वेसैनिटाइजेशनके अभियान में जुटे हुए हैं और अपनी तीन गाड़ियों को इस काम में लगा दिया है. घरों को सैनिटाइज करने के अलावा सतपाल कोरोना मरीजों को राशन-दवाइयां भी अपनी तरफ से मुहैया करा रहे हैं. ये सब सतपाल अपने खुद के खर्चे से कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details