दिल्ली

delhi

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दक्षिणी दिल्ली में बने पांच बरात घरों का किया उद्घाटन

By

Published : Feb 19, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 10:22 PM IST

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में बारात घरों का उद्घाटन किया है. शनिवार को मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग 5 जगहों पर बनाए गए बरात घरों का उद्घाटन किया.

Union Minister inaugurates five baraat houses built in South Delhi
Union Minister inaugurates five baraat houses built in South Delhi

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में बारात घरों का उद्घाटन किया है. शनिवार को मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग 5 जगहों पर बनाए गए बरात घरों का उद्घाटन किया.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तुगलकाबाद विधानसभा के हरकेश नगर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अलग-अलग जगह पर बने बरात घरों को जनता को समर्पित किया.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दक्षिणी दिल्ली में बने पांच बरात घरों का किया उद्घाटन

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये तमाम बारात घर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बनवाए हैं. जल्द ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए तमाम दलों के नेता सक्रिय हो गए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने दक्षिणी दिल्ली में बने पांच बरात घरों का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि ये सारे बारात घर वर्ल्ड क्लास के बनाए गए हैं. इनमें सारी सुविधाएं वैश्विक स्तर की बनाई गई हैं. जबकि सांसद रामबीर सिंह ने कहा कि दक्षिण दिल्ली की जनता को पिछले 7 सालों में 20 बारात घर मिल चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 7 सालों में शहरी विकास मंत्रालय के तहत 1400 करोड़ के विकास कार्य दक्षिण दिल्ली में किए गए हैं. इन पांच बारात घरों को बनाने की लागत 32 करोड़ आई है.

केंद्रीय मंत्री ने दक्षिणी दिल्ली में बने पांच बरात घरों का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ें : गेस्ट की संख्या बढ़ाने की परमिशन मिलते ही, गुलज़ार हुए बारात घर

दिल्ली के वो तमाम इलाके जहां कोई नहीं पहुंचता था. वहां भी किसी न किसी बहाने नेता, मंत्री और पार्षद पहुंचने लगे हैं. इस उद्घाटन समारोह में बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद रहे.

Last Updated :Feb 19, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details