दिल्ली

delhi

नए साल पर रिंग रोड पर जाम से मिल सकती है मुक्ति, दो नए फ्लाईओवर बनकर होंगे तैयार

By

Published : Dec 10, 2022, 6:14 PM IST

सराय कालेखां में तीन तीन लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा (Three lane flyover being built in Sarai Kalekhan) है. उम्मीद है कि फरवरी की शुरुआत में इसका काम पूरा हो जाएगा. वहीं, बहुप्रतीक्षित आश्रम स्टेशन फ्लाईओवर का भी काम जनवरी तक पूरा हो सकता है. इसके बाद आईटीओ से लेकर आश्रम तक पूरा मार्ग रेड लाइट फ्री हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

दो नए फ्लाईओवर बन कर होंगे तैयार

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फरवरी से रिंग रोड पर जाम से मुक्ति मिल जाने की उम्मीद है. इसके लिए सराय कालेखां में तीन तीन लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा (Three lane flyover being built in Sarai Kalekhan) है. उम्मीद है कि फरवरी की शुरुआत में इसका काम पूरा हो जाएगा.

वहीं, बहुप्रतीक्षित आश्रम स्टेशन फ्लाईओवर का भी काम जनवरी तक पूरा हो सकता है. इसके बाद आईटीओ से लेकर आश्रम तक पूरा मार्ग रेड लाइट फ्री हो जाएगा. जहां आश्रम एक्सटेंशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2020 में किया था. वहीं, निजामुद्दीन 3 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सितंबर में इसका शिलान्यास किया था. इस फ्लाईओवर के निर्माण का उद्देश्य रिंग रोड पर वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाना है.

दरअसल, सराय कालेखां दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से है, जहां इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी), मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन होने के साथ ही आरआरटीएस बनने के कारण आने वाले समय में यातायात और बढ़ेगा. यातायात को सुचारू बनाने के लिए ही यहां पर तीन लेन का नया फ्लाइओवर बनाया जा रहा है. इसके बन जाने से इस इस टी जंक्शन को पूरी तरह से सिग्नल फ्री कर दिया जाएगा. करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस फ्लाइओवर से आइटीओ से रोजाना आश्रम जाने वाले लाखों वाहनों को यातायात जाम से निजात मिल सकेगी. इसकी लंबाई 550 मीटर है.

अभी यहां पर आश्रम से आईटीओ जाने वाले वाहनों के लिए सराय कालेखां में एक फ्लाईओवर है, लेकिन आईटीओ से आश्रम जाने वालों के लिए नहीं है. इससे टी-जंक्शन ट्रैफिक लाइट पर भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है. इसकी वजह से सीधे जाने वाले लोगों को तो परेशानी होती ही है, उन लोगों को भी जाम में फंसना पड़ता है जिन्हें आइटीओ या अक्षरधाम की ओर से आकर सराय कालेखां बस अड्डा जाना होता है.

ये भी पढ़ेंः India vs Bangladesh : भारत ने बांग्लादेश को दिया 410 रन का लक्ष्य, मेजबान टीम के दो विकेट गिरे

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर पैदल यात्रियों को होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए नया फुटपाथ भी बनाया जाएगा. चौड़े फुटपाथ को चौड़ा करने से पैदल यात्रियों को आने-जाने में आसानी तो होगी ही, उन्हें हदसे का खतरा भी नहीं रहेगा. पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि राजधानी में अब सड़कों व फ्लाईओवर के हर प्रोजेक्ट में पैदल यात्रियों की सुविधा को भी प्राथमिकता पर रखा जाता है.

जनवरी के अंत तक आश्रम फ्लाइओवर एक्सटेंशन का काम भी पूरा हो जाएगा. इससे लोगों को आश्रम पर भी जाम से निजात मिलने की उम्मीद है. यानी नए साल में आइटीओ से लेकर आश्रम तक सिग्नल फ्री यात्रा की सौगात मिल जाएगी. इससे दिल्ली के साथ ही फरीदाबाद और नोएडा आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details