दिल्ली

delhi

Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 16, 2023, 4:00 PM IST

देवली विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि यहां पानी की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है. विभाग से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

देवली विधानसभा के लोग पानी की किल्लत से परेशान
देवली विधानसभा के लोग पानी की किल्लत से परेशान

देवली विधानसभा के लोग पानी की किल्लत से परेशान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब देवली विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रेटर कैलाश स्थित जल बोर्ड ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि देवली इलाके में पानी की काफी गंभीर समस्या है, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि अगर इलाके में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे चलकर और बड़ा प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बीते दिनों पहले देवली आए थे. उस दौरान हम लोगों ने उनको रोका था और उनसे क्षेत्र की पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया था, लेकिन उसके बाद भी इलाके में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ. हालांकि बोलने का असर ये जरूर हुआ कि जो पानी इलाके में आता था वह भी बंद कर दिया गया. लोग काफी परेशान है.

पानी की कालाबाजारी करने का आरोप: प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि यहां पानी की कालाबाजारी हो रही हैं. पानी टेंकर 2000 से 2500 रूपए में बेचा जा रहा है. बता दें, दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में बीते 2 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्कूल का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने उनके काफिले को रोककर क्षेत्र की पानी की समस्या को उठाया था. आरोप है कि उनका काफिला रोकने पर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद की गई हैं.

  1. ये भी पढ़ें:Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से परेशान शिव विहार फेस-3 के लोगों ने किया प्रदर्शन
  2. ये भी पढ़ें:Delhi Water Crisis: आरके पुरम के लोग पानी की किल्लत से परेशान, दिल्ली जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details