दिल्ली

delhi

आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के कारण रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

By

Published : Jan 2, 2023, 5:33 PM IST

दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर (Ashram flyover) के पास सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं. वहीं, आश्रम फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद किए जाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

delhi news
रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

दिल्ली में जाम से लोग परेशान

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण कार्य की वजह से बंद कर दिया गया है. इस फ्लाईओवर के बंद होने की वजह से रिंग रोड पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. हालांकि इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे से रिंग रोड की यातायात जारी हैं. आश्रम फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद किए जाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर को एक जनवरी से बंद करने की योजना थी, लेकिन नए साल को देखते हुए एक जनवरी को बंद नहीं किया गया. अब इसको 2 जनवरी यानी सोमवार से बंद किया गया है. अब इसका असर यहां के यातायात पर देखने को मिल रहा है. रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर के पास लंबा जाम सोमवार सुबह से लगा है.

आश्रम फ्लाईओवर बंद होने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से परिवर्तित मार्ग लोगों को सुझाए गए हैं. इसके बावजूद आश्रम फ्लाईओवर के पास नेहरू नगर से लेकर लाजपत नगर के बीच लंबा जाम देखने को मिला. इस जाम की वजह से लोग परेशान होते हुए नजर आए. लोगों ने कहा कि हम यहां घंटों बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बस नहीं आ रही है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि हम लाजपत नगर से नेहरू नगर तक पैदल चलकर आए हैं. क्योंकि जाम लगा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव

बता दें, आश्रम, डीएनडी विस्तार फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के कारण मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया गया है. आश्रम फ्लाईओवर के मौजूदा स्वरूप के कुछ हिस्से को तोड़ा जाएगा. फिर इसको आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के साथ जोड़ा जाएगा. इसी कार्य की वजह से आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया गया हैं. ताकि निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से आश्रम फ्लाईओवर को 45 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर 6 लेन का है. इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद आश्रम के पास रिंग रोड पर लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यहां की यातायात सुगम होगी.

ये भी पढ़ें :कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details