दिल्ली

delhi

MCD Election Result: सांसद रमेश बिधूड़ी के गढ़ में डूबी भाजपा की नैया

By

Published : Dec 8, 2022, 12:41 PM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे बुधवार को आ गए. इन नतीजों में आप को बहुमत मिल गया है. इस नतीजे में कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी का सुफड़ा साफ हो गया है. दो बड़े नेता सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के क्षेत्र तुगलकाबाद में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया.

delhi news
सांसद रमेश बिधूड़ी के गढ़

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव का परिणाम बुधवार को जारी हो गया है. इसमें आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर जीत मिली, भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली, जबकि तीन सीट निर्दलीय ने जीती है. इस परिणाम के तहत कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां पर बीजेपी को करारी हार मिली है. जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के दो बड़े नेता सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं.

दिल्ली भाजपा के दोनों बड़े नेता तुगलकाबाद गांव के निवासी हैं. लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनाव में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्ड पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 177 हरकेश नगर, 178 तुगलकाबाद और 179 पुल प्रहलादपुर के मतों की गीनती जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में बुधवार को हुआ. यहां की तीनों सीटों पर भाजपा को करारी हार मिली है.

177 हरकेश नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की ममता ने जीत दर्ज की है. आप की प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 11,127 वोटों से करारी मात दी है. यहां आप को 17,931 वोट मिला, जबकि भाजपा प्रत्याशी को महज 6804 वोट ही मिल सका. वहीं, 178 तुगलकाबाद वार्ड जहां से सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी मतदाता है. यहां भी भाजपा को करारी हार मिली. तुगलकाबाद वार्ड में आप प्रत्याशी सुगंधा ने भाजपा प्रत्याशी पुष्पा को 3034 वोटों से हराया है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुगंधा को 12,919 वोट और भाजपा प्रत्याशी पुष्पा को 9885 वोट मिला है.

179 पुल प्रहलादपुर वार्ड भी आम आदमी पार्टी जीतने में कामयाब रही. यहां पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राकेश लोहिया ने भाजपा प्रत्याशी मुंशीराम को 3639 वोटों से हराया है. आप प्रत्याशी राकेश लोहिया को 17, 109 वोट, बकि भाजपा उम्मीदवार मुंशीराम को 13470 वोट मिला.

ये भी पढ़ें :MCD Election Results : बीजेपी सांसदों का खराब परफॉर्मेंस, जानें 7 लोकसभा सीटों पर कैसे रहे नतीजे

बता दें कि दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डो के लिए रविवार को चुनाव हुआ था, जिसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 13, 638 पोलिंग स्टेशन बनाए थे. वही 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला बुधवार को हुआ. 2022 के नगर निगम चुनाव में 2017 के चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें :MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details