दिल्ली

delhi

दिल्ली: महिला के साथ झपटमारी का मामला, 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2023, 11:52 AM IST

सुनसान जगहों पर महिलाओं और युवतियों से मोबाइल फोन झपटने वाले गिरोह के दो झपटमारों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

महिला से मोबाइल छीनने वाले दो झपटमार गिरफ्तार
महिला से मोबाइल छीनने वाले दो झपटमार गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल पर से उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान अभिषेक यादव उर्फ गौरव के रूप में हुई है, जो संगम विहार दिल्ली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उनके खिलाफ चोरी की धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साकेत थाने में एक महिला ने बताया कि दोपहर लगभग 3:00 बजे जब वो साकेत जे ब्लॉक स्थित पार्क में बैठी थी तो अचानक उसने दो अज्ञात व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने पार्क के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की और उनमें से एक व्यक्ति पार्क में घुसा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान आधार पर साकेत थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ने साकेत थाने के एसएचओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई उदय सिंह, एसआई दिनेश कुंडू, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, राम राय, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार को शामिल किया गया.

ये भी पढ़े:दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्नैचरों के द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की भी जांच की. इसके साथ जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की सूची भी निकाली. इसके बाद टीम ने सभी पहलुओं पर काम किया और संदिग्ध लोगों की पहचान की. टीम की मेहनत रंग लाई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्कूटी के नंबर का पता लगाया गया, जिसके बाद तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपियों की लोकेशन संगम विहार इलाके में खोजी गई. फिर पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दोनों आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.

ये भी पढ़े:Three Accussed Arrested in Delhi: दिल्ली में हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़े:स्पेशल स्टाफ की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे भगोड़े को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details