दिल्ली

delhi

दिल्ली में स्नैचिंग और चोरी के अलग अलग मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2022, 2:58 PM IST

दिल्ली में स्नैचिंग और चोरी के अलग अलग मामले में दो आरोपियों (two accused arrested in separate cases) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपी सक्रिय बैड कैरेक्टर भी हैं.

two accused arrested in separate cases
two accused arrested in separate cases

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने लोगों के साथ स्नैचिंग, लूट आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करते हुए 6 मामलों खुलासा किया है. टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 6 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल को बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान मोहसीन उर्फ मोनू के रूप में हुई है और वह दिल्ली के तुगलकाबाद गांव का रहने वाला है. साथ ही गाविंदपुरी थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर भी है.

जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर नकेल कसने के लिए एसीपी राजेश बमानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें एसआई योगेश, दयानंद, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, संदीप धयाल, कॉन्स्टेबल अखिलेश, संदीप पूनिया और अशोक को शामिल किया गया था. इस दौरान टीम ने मैनुअल और तकनीकी इनपुट के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग विकसित किए. साथ ही सभी रिपोर्ट की गई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर उनका गहन विश्लेषण किया गया और कई आपराधिक डोजियरों की जांच की गई.

उन्होंने बताया कि टीम को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक कुख्यात अपराधी मोहसीन उर्फ मोनू तुगलकाबाद में स्नैच किए हुए मोबाइल फोन बेचने आने वाला है. इसके बाद जानकारी को और विकसित किया गया और तारा अपार्टमेंट तुगलकाबाद के पास टीम ने एक जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में आते देखा गया और गुप्त मुखबिर की ओर से संकेत मिलने के बाद उसे रुकने का इशारा किया गया, जिस पर वह भागने की कोशिश करने लगा. इस पर टीम ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली, जिसमें 6 चोरी के मोबाइल फोन और 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, दक्षिणी दिल्ली के नारकोटिक्स स्टाफ की टीम ने एक घर में चोरी के मामले में फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक सोने का मंगल सूत्र, दो सोने की नोज पिन और लगभग 9.8 ग्राम वजन की सोने की वस्तु बरामद की गई है. आरोपी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो एल1 ब्लॉक संगम विहार का निवासी है. साथ ही वह नेब सारय थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर भी है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि खानपुर निवासी शिकायतकर्ता ने थाना नेब सराय में सूचना दी थी कि किसी ने रात के समय उनके घर से एलईडी, सोने के आभूषण और लैपटॉप चोरी कर लिए हैं. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले को ध्यान में रखते हुए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर आंनद झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राजीव, एसआई नरेंद्र, एएसआई रामधारी, हेड कॉन्स्टेबल संजय, कुलदीप, प्रवीण टोकस और कॉन्स्टेबल विशाल को शामिल किया गया था.

जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और उसे अच्छी तरह से स्कैन किया. इसके बाद जुटाई गई जानकारी के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अपराध स्थल के आधार पर चोर के बारे में सुराग पाने के लिए तकनीकी विश्लेषण भी किया गया और जेल से जमानत और पैरोल रिहा अपराधियों का सत्यापन भी किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि चोरी करने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हुआ था. मोटरसाइकिल के निकास मार्ग का पता लगाया गया, जिसमें सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिए संगम विहार इलाके में आरोपी की लोकेशन को जीरो डाउन किया गया. जानकारी को और विकसित किया गया और एल-1, संगम विहार के पास एक जाल बिछाकर टीम ने आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया. बाद में उसकी पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई. आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details