ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:15 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली की रोहिणी जिले के साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया साइट पर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं से शादी के नाम पर (cheating in name of marriage) ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी मयंक कपूर के रूप में हुई है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट पर आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं को निशाना बनाने वाले एक जालसाज को रोहिणी जिले के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वैवाहिक साइट (cheating in name of marriage) पर महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार साइबर पोर्टल पर एक महिला शिकायकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई और उसने आरोप लगाया कि एक मयंक नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात जीवन साथी डॉट कॉम पर हुई, जिसने महिला शिकायकर्ता को आईपीएस अधिकारी बता कर उसके विश्वाश का गला घोटा और उसे ब्लैक मेल करके एक लाख रुपए ले लिया है. इसके अलावा उसने जस्ट डायल पर भी महिला की तस्वीरें अपलोड कीं और उसे मारने की धमकियां भी दे रहा है.

शादी के नाम पर ठगी

मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसीपी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में साइबर थाना एसएचओ अजय दलाल की देखरेख में एसआई अंजू, हेडकॉन्स्टेबल अविनीश और हेड कांस्टेबल हरेंद्र की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इनपुट का सहारा लिया गया, जिसमे टीम को आरोपी के ठिकाने के बारे में पता चला कि वह रोहिणी सेक्टर 15 का निवासी है. टीम ने तत्काल आरोपी के घर छापेमारी की और उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी मयंक कपूर के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसका तलाक होने के बाद वह सोशल मीडिया साइट पर आईपीएस अधिकारी की फेक आईडी दिखाकर महिलाओं को निशाना बनाया करता था. ताकि उनसे पैसा ऐंठ कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सके. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, 2 चाकू, मोबाइल, मोटरसाइकिल बरामद

रोहिणी जिले में स्नेचिंग की वारदात: रोहिणी जिले में ही स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक सक्रिय स्नैचर को जिले की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. जिले के डीसीपी प्रणव तायल के अनुसार जिले में स्नैचिंग और अन्य सड़क अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को जिमा सौंपा गया था. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक स्नैचर जो कई स्नेचिंग के मामलो में शामिल है वह रोहिणी सेक्टर 3 की माछी मार्केट रोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. गुप्त सूचना के आधार स्पेशल स्टाफ की टीम ने रोहिणी की माछी मार्केट रोड़ के पास जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम द्वारा उसकी तलाशी के दौरान दो चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

डीसीपी के अनुसार आरोपी की पहचान दिल्ली के राम विहार निवासी सौरभ उर्फ ​​माशी के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक ड्रग एडिक्ट है और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इलाके में अपने सहयोगी बलजीत के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.