दिल्ली

delhi

Delhi Dog Attack: सैनिक फार्म इलाके में लाल कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटा, पुलिस और MCD बेखबर

By

Published : Jun 20, 2023, 10:25 PM IST

दिल्ली के सैनिक फार्म में आवारा कुत्ते ने 6 से 7 लोगों को काट लिया. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस और एमसीडी दोनों को दी गई, लेकिन अभी तक कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. पुलिस और नगर निगम दोनों इस मामले से बेखबर हैं.

सैनिक फार्म इलाके में लाल कुत्ते का आतंक
सैनिक फार्म इलाके में लाल कुत्ते का आतंक

सैनिक फार्म इलाके में लाल कुत्ते का आतंक

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक लगाता बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में सामने आया है. यहां आज मंगलवार के दिन एक आवारा कुत्ते ने महिलाओं सहित 6 से 7 लोगों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान कुत्ते के काटने से कई लोग जख्मी हो गए है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है.

लाठी लेकर इलाके में पहरेदारी: स्थानीय लोगों ने बताया कि लाल रंग का कुत्ता लोगों को काट रहा है. उसका जीभ निकला हुआ है और किसी पर भी हमला कर देता है. इसलिए उससे बचने के लिए पहरेदारी कर रहे हैं. सैनिक फार्म रहने वाले एक स्थाई निवासी आकाश का कहना है कि यह वाला कुत्ता सुबह से कई लोगों को निशाना बना चुका है. लोगों का कहना है कि इस घटना के बारे में पुलिस को कॉल की गई है, साथ ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को भी कॉल की गई है. लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. ना ही कुत्ते को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: घर में पालते हैं कुत्ता तो पढ़ लें ये नए नियम, अनदेखी करने पर चुकाना होगा मोटा जुर्माना

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप:गौरतलब है कि दिल्ली के कई इलाके में कुत्तों का झुंड मंडराते रहता है. निगम की तरफ से कुत्तों को पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस वजह से स्थानीय लोग नगर निगम की लापरवाही से काफी गुस्से में है. उनका सीधा कहना है कि इलाके से कुत्तों को हटा दिया जाना चाहिए. इलाके के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से काफी परेशान और डरे हुए हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कि आखिर इस मामले में पुलिस और एमसीडी क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें:Dog Attack: गर्मी में आक्रामक हो रहे कुत्ते, दो हफ्ते में काटने के 1832 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details