दिल्ली

delhi

दिल्ली: अलग अलग मामलों में तीन स्नैचर गिरफ्तार, तीन मोबाइल फोन बरामद

By

Published : Nov 6, 2022, 12:15 PM IST

दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन स्नैचरों को गिरफ्तार (Police arrested three snatchers in different cases) किया है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए अलग-अलग पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया है.

(Police arrested three snatchers in different cases)
(Police arrested three snatchers in different cases)

नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने क्षेत्र में चोरी और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन अलग-अलग मामलों में तीन स्नैचरों को गिरफ्तार (Police arrested three snatchers in different cases) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान महरौली हनुमान मंदिर निवासी कासिम, नांगल देवत वसंत कुंज निवासी कन्हाई मंडल और शिवपुरी पश्चिम सागरपुर निवासी अजीत मजूमदार के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चोरी के मामलों की रोकथाम के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही तकनीकी निगरानी भी की जा रही थी. खुफिया जानकारी एकत्रित करने के बाद तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.

अलग अलग मामलों में तीन स्नैचर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-AATS स्टाफ ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक स्नैचर को किया गिरफ्तार

इसके बाद टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच करते हुए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें अलग-अलग पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया है. हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने एक महिला का मोबाइल छिनने के आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से पुलिस ने स्नैच किया हुआ मोबाइल भी बरामद किया था. मामले में आरोपी की पहचान अकबर के रूप में हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details