दिल्ली

delhi

Delhi Water Crisis: आरके पुरम के लोग पानी की किल्लत से परेशान, दिल्ली जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 11, 2023, 8:06 PM IST

आरके पुरम में पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि यहां पानी की किल्लत गंभीर रूप लेती जा रही है. संबंधित विभाग से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

आरके पुरम के लोग पानी की किल्लत से परेशान
आरके पुरम के लोग पानी की किल्लत से परेशान

आरके पुरम के लोग पानी की किल्लत से परेशान

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अगस्त में भी गर्मी का सितम जारी है. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. ताजा मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां पानी की किल्लत के चलते लोगों का हाल बेहाल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आरके पुरम स्थित केडी कैंपस की महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ आरके पुरम से पूर्व बीजेपी विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहें. उन्होंने महिलाओं की शिकायत सुनी. उसके बाद खुद दिल्ली जल बोर्ड के अंदर जाकर अधिकारियों से पानी की समस्या को लेकर बात की. मीडिया से बात करते हुए महिलाओं ने बताया कि केडी कैंप में कई वर्षों से पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. हमने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय विधायक परमिला टोकस से की, लेकिन अभी तक किसी भी तरीके का कोई एक्शन नहीं लिया गया.

प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से पानी की समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. हाल फिलहाल के दिनों में जो हमारे कैंप में बोर का पानी आता था वह खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से हमारे घर पर पानी नहीं आया. बच्चों को हाथ मुंह धुलाकर स्कूल भेजने को हम मजबूर हैं. इतनी गर्मी में हम थोड़े पानी से गुजारा कर अपना घर चलाते हैं.

बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि यह पानी की किल्लत सिर्फ केडी कैंप में नहीं है, बल्कि पूरी आरके पुरम विधानसभा में है. यहां की विधायक अपने दफ्तर में आराम करती है और यहां के आम लोग दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 साल दिल्ली के सीएम को कुर्सी पर हो गए, लेकिन अभी तक वह पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाए.

  1. ये भी पढ़ें:Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेता हिरासतमें
  2. ये भी पढ़ें:Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से परेशान शिव विहार फेस-3 के लोगों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details