दिल्ली

delhi

मनीष सिसोदिया ने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ किया ओखला लैंडफिल साइट का दौरा

By

Published : Dec 28, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 3:51 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अपने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कूड़े के पहाड़ का जायजा लिया.

delhi news
ओखला लैंडफिल साइट

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला लैंडफिल साइट का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ दौरा किया. इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कूड़े के पहाड़ का जायजा लिया. बीते नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कूड़े के पहाड़ के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया था और यह वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे. अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ ओखला लैंडफिल साइट का बुधवार को दौरा किया.

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने यहां का जायजा लिया है. अधिकारियों से बातचीत की है. यहां पर कूड़े के निष्पादन का कार्य चल रहा है. इस कार्य की गति को और तेज करेंगे. जिस रफ्तार से काम चल रहा है. उस रफ्तार को दोगुना करेंगे. यहां से कूड़ा को खत्म करेंगे. जब हम 6 जनवरी से तकनीकी तौर पर निगम की सरकार में होंगे तो इस कार्य की गति को और तेज करवाएंगे. हम खुद यहां पर लगातार आएंगे. यहां के कार्य का जायजा लेंगे.

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम कूड़े के निष्पादन में 15 साल नहीं लगाएंगे. हम जल्द ही दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ को कम करेंगे. साथ ही दिल्ली के मोहल्ले से निकलने वाले कूड़े के निष्पादन का भी प्लान बनाएंगे और दिल्लीवासियों को कूड़े से निजात दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी, जन-जीवन प्रभावित

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी ने 134 सीट जीती है, जबकि बीजेपी ने 104 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस को 9 सीट मिला है. अब आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों की घोषणा की है. दिल्ली में तीन बड़े लैंडफिल साइट में से एक दिल्ली का ओखला लैंडफिल साइट है. जहां कूड़े का पहाड़ लंबे समय से है. इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने को लेकर एक प्लांट बनाया गया है, जिसका उद्घाटन नगर निगम चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. उस प्लांट के द्वारा यहां पर कूड़े के निष्पादन का कार्य किया जा रहा है. अब इसकी गति को तेज करने की बात उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही है.

यह भी पढ़ें-भक्त और भगवान का अनोखा रिश्ता, काशी के मंदिरों में भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े

Last Updated : Dec 28, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details