दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनामी कुत्ते को ढूंढा, लगवाए गए थे इश्तेहार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:11 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कुत्ते का पता लगाया है जिसके सुरक्षित बरामदगी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसे कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ले गया था. Delhi Police Trace Stolen Dog

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला एक लाख का इनामी कुत्ता

नई दिल्ली:राजधानी के ग्रेटर कैलाश इलाके से कुछ दिनों पहले एक पालतू कुत्ते की चोरी की गई थी. कुत्ते के मालिक ने उसकी तलाश की, लेकिन काफी मेहनत के बाद भी कुत्ता कहीं नहीं मिला. थक-हारकर कुत्ते के मालिक ने इश्तेहार लगवा दिया कि कुत्ते की तलाश करने वाले को एक लाख का ईनाम दिया जाएगा, जिसमें कुत्ते की तस्वीर भी लगी थी. अब उस कुत्ते को दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला है.

पुलिस के मुताबिक, 25 अक्टूबर को सुबह 6.15 बजे जब व्यक्ति 'रॉक्सी' नाम के दो साल के मादा कुत्ते को ग्रेटर कैलाश ई ब्लॉक घुमाने के लिए ले गया था, उस वक्त हंस राज मार्ग के सामने से एक अज्ञात शख्स ने कुत्ते को छीन लिया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया और कुत्ते का पता हरियाणा के फरीदाबाद में चला.'

यह भी पढ़ें-Noida Crime: शख्स पर पिटबुल को छोड़ने वाले आरोपियों को फेज 2 कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आखिरकार ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने करीब 22 दिन की कड़ी मेहनत के बाद कुत्ते को सकुशल बरामद कर उसे उसके उसके मालिक को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों ने कुत्ते की चोरी करने वाले को भी पकड़ लिया है. व्यक्ति फरीदाबाद का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अक्टूबर में दिल्ली आया था. उसे डॉगी अच्छा लगा, तो वह उसे उठा ले गया. आरोपी के अनुसार, वह बेहद अकेला महसूस कर रहा था, इसलिए उसने ऐसा किया. वहीं इश्तहार देने के बाद भी कोई आम व्यक्ति उस कुत्ते को नहीं खोज पाया, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुत्ते को ढूंढ निकाला. इसपर व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का इनाम दिया.

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार, जानें अपने इलाके का हाल

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details