दिल्ली

delhi

मालवीय नगर विधानसभा: BJP नेता सतीश उपाध्याय ने शैलेंद्र सिंह मोंटी के लिए मांगे वोट

By

Published : Jan 23, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:44 PM IST

गुरूवार को बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

BJP leader satish upadhyay appealed vote for Shailender Singh Monti
सतीश उपाध्याय ने BJP उम्मीदवार मोंटी के लिए मांगे वोट

नई दिल्ली:राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टी और उनके नेता जोरो-शोरो से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इसी कड़ी में गुरूवार को बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.

सतीश उपाध्याय ने BJP उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

'स्थानीय मुद्दे इस चुनाव में रहेंगे हावी'
बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दे भी विधानसभा चुनाव में हावी होंगे और इस बार जो स्थानीय मुद्दे जिसे केजरीवाल ने बरगलाया हैं उसकी सच्चाई जनता के सामने लेकर आएंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.

ऐसे सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर साधा निशाना

  • केजरीवाल ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू पहुंचाया.
  • दिल्ली में प्रदूषण रोकने में केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से नाकाम है.
  • 5000 नई बसों को शामिल करने का वादा केजरीवाल का खोखला था और साबित हुआ.
  • दिल्ली आज भी स्वच्छ पानी को तरस रही है साथ ही आरोप है कि शिक्षा पर अरविंद केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से फेल है.
  • 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाने का वादा था लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोल पाई. इसके साथ ही नए फ्लाई ओवर बनाने का वादा भी खोखला साबित हुआ है और ना ही आप पार्टी यमुना को स्वच्छ कर पाई है.

लगातार जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर

विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि अभी तक किसी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. जब घोषणापत्र आएगा तभी पता चल पाएगा कौन सी पार्टी दिल्ली को अगले 5 सालों में विकास की राह पर ले जाना चाहती है और दिल्ली की जनता किस पार्टी को चुनती है और किस पार्टी में अपना भविष्य देखती है.

Intro:राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टी और उनके नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इसी कड़ी में आज बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के पक्ष में वोट मांगा


Body:'स्थानीय मुद्दे इस चुनाव में रहेंगे हावी'

आपको बता दें कि bjp पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दे भी विधानसभा चुनाव में हावी होंगे और इस बार जो स्थानीय मुद्दे हैं केजरीवाल ने जो लोगों को बरगलाया है उसके सच्चाई जनता के सामने लेकर जाएंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे

BJP ने जारी किया दूसरा आरोप पत्र

इसके साथ ही बीजेपी ने एक दूसरा आरोप पत्र जारी किया है जिसमें बीजेपी का कहना है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ आम आदमी पार्टी सरकार खड़ी है

सुचिता का राग अलापने वाली केजरीवाल सरकार में दागी नेताओं की भरमार है

केजरीवाल ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू पहुंचाया
दिल्ली में प्रदूषण रोकने में केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से नाकाम है

5000 नई बसों को शामिल करने का वादा केजरीवाल का खोखला था और साबित हुआ

दिल्ली आज भी स्वच्छ पानी को तरस रही है साथ ही आरोप है कि शिक्षा पर अरविंद केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से फेल है

1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाने का वादा था लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोल पाई इसके साथ ही नए फ्लाई ओवर बनाने का वादा भी खोखला साबित हुआ है और ना ही आप यमुना को स्वच्छ कर पाई है

BYTE- सतीश उपाध्याय, बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली


Conclusion:लगातार जारी है आरोप प्रत्यारोप का दौर

विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है हालांकि अभी तक किसी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है जब घोषणापत्र आएगा तभी पता चल पाएगा कौन सी पार्टी दिल्ली को अगले 5 सालों में विकास की राह पर ले जाना चाहती है और दिल्ली की जनता किस पार्टी को चुनती है और किस पार्टी में अपना भविष्य देखती है
Last Updated :Jan 23, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details