नई दिल्ली:सीबीएसई के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आने के बाद जहां एक ओर छात्र-छात्राएं खुशी के माहौल में झूम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने फेल होने के बाद खुदकुशी कर ली. इस खबर ने परिवार वालों के साथ ही आस-पास के लोगों को सन्न कर दिया. दरअसल, दिल्ली के सुल्तानपुरी के A–3 ब्लॉक में रहने वाली 19 साल की शिवानी ने केवल इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली क्योंकि वह चार विषय में फेल हो गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शिवानी के परिजनों ने बताया कि उसके 12वीं के परिणाम आने के बाद वह 4 विषय में फेल हो गई, लेकिन उसने घर में किसी को भी नहीं बताया. शिवानी के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और उन्होंने बड़े नाज के साथ अपने बच्चों को पाला. उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए भी वह प्रतिबद्ध थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उन्हें ये दिन भी देखना पड़ेगा.