ETV Bharat / state

Ghaziabad Municipal Elections: गाजियाबाद नगर निगम पर फिर से भाजपा का कब्जा, सुनीता दयाल ने बताई प्राथमिकताएं

author img

By

Published : May 13, 2023, 4:50 PM IST

Updated : May 13, 2023, 4:57 PM IST

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने भारी मतों जीत कर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा है. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंंने क्या कहा.

Ghaziabad Municipal Elections
Ghaziabad Municipal Elections

गाजियाबाद नगर निगम पर भाजपा का कब्जा बरकरार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुई है. भाजपा की गाजियाबाद नगर निगम की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा की सुनीता दयाल ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ग्राउंड पर काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मेरा प्रयास रहेगा कि मैं मन से काम करूं. उन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तो सीधे तौर पर महानगर की जनता से जुड़े होंगे. महानगर के विकास के लिए निरंतर काम किया जाएगा. वहीं विपक्ष के नेताओं की बातों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. उनके द्वारा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य कराने के लिए मांग की जाएगी उसका पूरा खयाल रखा जाएगा, लेकिन वे नेतागिरी करेंगे तो मुश्किल आएगी.

उन्हेंने आगे कहा, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता महानगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की होगी. हमारा प्रयास रहेगा कि हर क्षेत्र में स्वच्छता रहे और उसे हम पहले से सुंदर बनाएं. गाजियाबाद के कई इलाकों में बरसात के दिनो में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है. पदभार ग्रहण करने के बाद रोड मैप बनाकर महानगर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. साथ ही शहर में आवारा कुत्ते भी एक बड़ी समस्या हैं. इसका समाधान करने के लिए बड़े स्तर पर योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिससे कानूनी दायरे में रहकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके.

यह भी पढ़ें-UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत

सुनीता दयाल ने कहा कि जब विपक्षी पार्टियों की सरकार आती है तो हर गाड़ी के पीछे बड़े-बड़े पोस्टर लगे दिखाई देते हैं. आज मैं उत्तर प्रदेश की भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हूं लेकिन मेरी गाड़ी के ऊपर आज एक भी पोस्टर नहीं लगा हुआ है न ही मेरे पास कोई गनर है. जिसने संगठन को जिया हो, वह हमेशा आम आदमी की तरह ही जीवन व्यतीत करता है. इसका फायदा कहीं न कहीं महानगर की जनता को भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें-Karnataka results live update: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर राहुल बोले- नफरत की बाजार बंद हुई, मोहब्बत की दुकान खुली है

Last Updated : May 13, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.