दिल्ली

delhi

राजपार्क थाना पुलिस ने कट्टू गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 4:45 PM IST

राजपार्क थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लूट के कई मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है.

rajpark police arrested kattu gang leader
राजपार्क थाना पुलिस

नई दिल्लीः दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने लूटपाट की कई वारदतों में वांछित बदमाश को नाइट पेट्रोलिंग के दौरान धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपी कट्टू गैंग का सरगना है. आरोपी साथियों के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाको में लूट और डकैती जैसी संगीन वारदातों जो अंजाम देता था.

राजपार्क थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश उर्फ कट्टू है. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि राजपार्क थाना इलाके में अपराध को रोकने के लिए एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है.

इसी बीच 14 तारीख की रात रामलाल अखाड़े के पास पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान कॉन्स्टेबल सज्जन और कॉन्स्टेबल सचिन को एक व्यक्ति महंगी बाइक के साथ दिखाई दिया. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ की और बाइक के कागजात की मांग की, जो वह नहीं दे पाए.

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिसकर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल का नंबर चेक किया गया तो पता चला कि उपरोक्त बाइक राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की गई है. इसके साथ ही जब पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार की तलाशी ली, तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

अपराधी मंगोल पूरी इलाके के A ब्लॉक का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के माता पिता नहीं हैं. आरोपी कसाई का काम करता था, जिसकी वजह से इसका नाम कट्टू पड़ गया.

जल्द पैसा कमाने के लिए बना अपराधी

आरोपी जल्द पैसा कमाने और अपने नशे की लत के चलते जुर्म की दुनिया में आ गया. कुछ साथियों विक्की, समशुद्दीन और प्रदीप के साथ कट्टू नाम का गैंग शुरू कर दिया. पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये अपने गैंग के साथ मिलकर सुलतानपुरी, केएन काट्जू, नॉर्थ रोहिणी के इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details