दिल्ली

delhi

LG ने रोहिणी के जापानी पार्क में किया फूलों के मेले का उद्घाटन

By

Published : Feb 25, 2023, 6:21 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रोहिणी सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क में आयोजित फूलों के मेले का उद्घाटन किया . इस मौके पर उपराज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में अलग-अलग तरह के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

LG ने जापानी पार्क में फूलों के मेले का उद्घाटन किया
LG ने जापानी पार्क में फूलों के मेले का उद्घाटन किया

LG ने जापानी पार्क में फूलों के मेले का उद्घाटन किया

नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना शनिवार को रोहिणी सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क में आयोजित पुष्प मेले का उद्घाटन करने पहुंचे. दो दिवसीय आयोजित इस पुष्प मेले के पहले दिन उपराज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. फूलों के गुणों को आमजन तक पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस मौके पर रोहिणी विधानसभा से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे.

इस पुष्प मेले में अलग-अलग फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस दौरान फूलों से बनाई गई अलग-अलग आकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इस पुष्प मेले का नाम पलाश रखा गया है. इस दौरान सांस्कृतिक लोकनृत्य के रूप में देश की विविधता में एकता की संस्कृति का नजारा भी देखने को मिला. आपको बता दें कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में अलग-अलग फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो आमजन के लिए भी खुली हुई है.

इस मौके पर डीडीए ने उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों की रचनात्मकता प्रकृति के प्रति उनके लगाव और उनकी टीम भावना को बढ़ाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे डीडीए के हॉर्टिकल्चर यानि बागबानी विभाग के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि हमारा मकसद है दिल्ली को फूलों का शहर बनाया जाए. इसी मकसद से तमाम एजेंसियों के साथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का नाम 'पलाश' रखा गया है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Municipal Corporation : स्टैंडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

गौरतलब है कि पलाश केवल फूल नहीं बल्कि शिव और पार्वती के प्रेम का प्रतीक हैं. साथ ही सरस्वती पूजा में भी पलाश के फूल का एक अलग ही महत्व होता है. आपको बता दें कि पलाश झारखंड का राज्य पुष्प है और वह सुप्रसिद्ध जगह जहां प्लासी का युद्ध हुआ वह भी पलाश के फूलों के नाम पर है. इनका इस्तमाल होली के रंग बनाने में भी किया जाता है. पलाश का फूल औषधीय गुणों से भी भरपूर है. फूलों के इन्हीं गुणों को आमजन तक पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्रदर्शनी का दौरा किया.

इसे भी पढ़ें:Bail plea of Satyendar Jain: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई, ED पेश करेगी अंतिम दलीलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details