दिल्ली

delhi

बुराड़ी: विधायक संजीव झा ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की

By

Published : Jul 7, 2020, 12:36 PM IST

बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा अपील कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से ठीक हो रहे लोगों को दूसरे लोगों की मदद के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. ताकि किसी और की भी मदद हो सके.

MLA sanjeev jha appealed to donate plasma
प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जो लोग कोरोना महामारी के संक्रमण से ठीक होकर वापस आये हैं. वो दूसरे लोगों का जीवन बचने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की सलामती के लिए बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा भी अपील कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से ठीक हो रहे लोगों को दूसरे लोगों की मदद के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. ताकि किसी और की भी मदद हो सके.

प्लाज्मा डोनेट करने की अपील




दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए करें प्लाज्मा डोनेट


बुराडी विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा में कुछ लोग है जो कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो कर आए हैं. जिसके बाद उन्होंने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. दरअसल दिल्ली में प्लाज्मा बैंक भी स्थापित किया गया है. जिसमें लोग प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे लोगों की मदद कर सकते हैं. साथ ही विधायक ने अनुरोध भी किया कि अब जो लोग कोरोना से ठीक हो कर आ गए हैं. वो अब दूसरे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करके उनकी मदद कर सकते है.

विधायक ने की प्लाजा डोनेट करने की अपील

विधायक ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील कि की सभी लोग एक दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए एक छोटी सी कोशिश कर सकते हैं. इसीलिए इस प्लाज्मा बैंक की स्थापना की गई है. संजीव झा ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा के सभी लोगों से विनती करता हूं कि जो लोग कोविड-19 से ठीक हो कर आए हैं. वो अपना प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे लोगों की मदद करें. ताकि उनकी वजह से किसी दूसरे को नई जिंदगी मिले.

मुख्यमंत्री ने भी की काम की तारीफ

दूसरों की जान बचाने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है. मानव समाज में एक दूसरे की जान बचाने के लिए मदद करना सबसे बड़ा धर्म है. इसी को ध्यान में रखते हुए बुराड़ी इलाके में लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. जिसकी तारीफ खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details